‘जेल जाए किरोड़ी लाल, मलाई खाए भजनलाल, कैसे चलेगा…’ -विधायक विकास चौधरी

mla vikas choudhary big statement
mla vikas choudhary big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, किशनगढ़ से विधायक विकाश चौधरी ने कल विधानसभा में दिया जबरदस्त भाषण, इस दौरान विधायक विकाश चौधरी प्रदेश की भजनलाल पर जमकर बरसे, वही बीजेपी के दिग्गज नेता और इस्तीफा देने वाले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भी विकाश चौधरी ने रखी अपनी बात, अपने भाषण में सीएम भजनलाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- एक नौजवान की भावना उमड़ रही है, इस सीट पर जब बैठे थे किरोड़ी लाल मीणा तब मैं ले रहा था शपथ और माइक चालू था, किरोड़ी लाल मीणा ने खड़े होकर हाथ मिलाया मुझे और कहा कि विकास कोई काम हो तो आधी रात को भी बता देना, पर दर्द होता है की एक मेहनत करने वाले आदिवासी नेता को दलित नेता को इस प्रकार की सदन से लेनी पड़ती है छुट्टियां, उसी की सरकार से कहना पड़ता है कि यह सरकार मुझे कर रही है अपमानित, विधायक चौधरी ने आगे कहा- मैं पहले किरोड़ी लाल जी मीणा के उनके उत्तम स्वास्थ्य की करता हूं कामना और कहना चाहता हूं कि उनके किरोड़ी लाल मीणा जी को 2018 से 23 में नहीं सहेगा राजस्थान का झंडा आपने पकड़ाया और सर्दी में ठिठुरे किरोड़ी लाल मीणा, आगे विधायक विकाश चौधरी ने कहा- जेल जाए किरोड़ी लाल, और माल खाए भजनलाल, मलाई खाए भजनलाल, कैसे चलेगा इस प्रदेश में, वही अब विधायक विकाश चौधरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine

Leave a Reply