अयोध्या के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने ही फफक फफक कर रोने लगे. मंच पर बैठे अन्य नेता उन्हें संभालते हुए और दिलासा देते हुए नजर आए लेकिन उनके आंसू नहीं रूके. यहां तक कि लोकसभा से इस्तीफा देने की बात भी कह बैठे. बाद में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ट्रेंड करने लगा. यूजर्स उनके इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या जंगपुरा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच फंस गए हैं मनीष सिसोदिया?
दरअसल, शनिवार को पुलिस को एक युवती का शव निर्वस्त्र हालत में मिला था. युवती के साथ गैंगरेप की आशंका स्वयं पुलिस ने जताई है. इसी मामले को लेकर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद मीडिया से बात करने के लिए आए थे. जैसे ही अवधेश प्रसाद ने मीडिया से वार्ता शुरू की, वे भावुक हो गए और फफक कर रोने लगे. उनके साथ बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार-बार शांत कराते रहे लेकिन सांसद शांत ही नहीं हो रहे थे. रोते हुए ही सांसद बोले कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वह सांसद का पद छोड़ देंगे और लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. कुछ मिनटों बाद ही दो मिनट का उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
https://x.com/ssgoyalat/status/1885950672325030022
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने दलित वर्ग की लापता युवती का शनिवार को निर्वस्त्र शव बरामद हुआ. बेरहमी से हत्या कर युवती की आंखें तक निकाल ली गई थी. उसके शरीर पर कई जख्म थे. पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसके बाद निर्मम हत्या किए जाने की आशंका जताई है. अब देखना ये है कि यूपी पुलिस कब तक इस वारदात का पर्दा फाश कर पाती है.