बिहार की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे आयान (17) ने की खुदकुशी, उसने पटना के सरकारी आवास पर की आत्महत्या, मिली जानकारी के अनुसार आयान का शव MLC आवास पर ही फंदे से लटका मिला, मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और कर रहे है जांच, वही इस दुखद खबर के बाद लगातार कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के आवास पर पहुंच रहे हैं, शकील अहमद खान की एक बेटी भी है जो इंग्लैंड में लॉ की कर रही है पढ़ाई, बता दें 18 जनवरी को ही राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान शकील अहमद खान ने अपने बेटे को मंच पर लाकर मिलाया था राहुल गांधी से, इस दौरान आयान ने राहुल गांधी को एक पेंटिंग भी दी थी, राहुल गांधी ने पेंटिंग की तारीफ भी की थी