Ashok Gehlot Presented the Historic Budget of Rajasthan 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी राजस्थान बजट 2023 पेश कर दिया है. सीएम गहलोत ने अपने बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुजुर्गो और खिलाड़ियों को विशेष तरजीह देते हुए प्रदेश के सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ बड़ी घोषणाएं की हैं. वहीं सीएम गहलोत ने इस बार बजट भाषण में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 का बजट भाषण तीन घंटे 18 मिनिट में पूरा किया, जबकि गत वर्ष सीएम गहलोत ने करीब तीन घंटे का बजट भाषण दिया था. हालांकि इस बार के बजट में राजस्थान विधानसभा के इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय भूल भी दर्ज की गई है. जिसके कारण न सिर्फ विधानसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा हुआ, बल्कि सीएम गहलोत की इस ऐतिहासिक बजट पेश करने का उत्साह अधूरा रह गया.
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण के दौरान जो सबसे बड़ी त्रुटि हो गई वो यह कि उन्होंने सदन में बजट भाषण की शुरुआत में 8 मिनिट तक पुराना बजट भाषण पढ़ दिया. हालांकि सीएम गहलोत ने कहा कि मानवीय त्रुटि से एक पेज लग गया था, उसी वक्त मैंने सॉरी बोला और अपने भाषण को रोक दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि ये नई बात नहीं है, जब वसुंधरा जी मुख्यमंत्री थी, कुछ आंकड़े गलत आ गए थे, उन्होंने भी संशोधन कराया था. वहीं इस गलती के बाद विपक्ष ने हाथों हाथ मुद्दे को लपक लिया और जोरदार हंगामा खड़ा करते हुए वेल में आ गए. जिसके चलते राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री का बजट भाषण तीस मिनट के लिए रोकते हुए सदन की कार्यवाही को आधे घण्टे के लिए स्थगित करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: अहंकारी मोदी सरकार बेरोजगारी, महंगाई, अडाणी विवाद पर सवालों का जवाब नहीं देना चाहती- खड़गे’वार’
बजट 2023 के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाएं:
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए पांच सौ करोड़ रुपये के युवा कोष के गठन का ऐलान किया है. इसके साथ ही शोध करने वाले स्टूडेंट्स को 30 हजार की मदद दी जाएगी. पेपर लीक पर विशेष टास्क फोर्स का गठन होगा. वहीं कोटा उदयपुर में नए ऑडिटोरियम का ऐलान किया गया है. इसके अलावा दूसरी बड़ी घोषणा 76 लाख परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाने की की गई है. तो वहीं तीसरी बड़ी घोषणा यह कि गई कि कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
पांच हजार युवाओं को मिलेगी ये बड़ी सौगात
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट में युवाओं को काफी तरजीह दी है. इस कड़ी में 5000 युवाओं को पशुधन चिकित्सक और पशुधन सहायक के रूप में मानदेय पर रखने की घोषणा की गई है. वहीं जोबनेर में नए वेटनरी विश्वविद्यालय खोले जाने का भी ऐलान किया गया है. इसके साथ ही वैट विवाद निपटान के लिए एमनेस्टी योजना को बढ़ाया गया है.
यह भी पढ़ें: नेहरू का सरनेम क्यों नहीं रखते, 90 सरकारें गिराईं कांग्रेस ने, इंदिरा जी ने गिरा दीं 50 तो- मोदी का बड़ा हमला
30 हजार सफाईकर्मियों की भर्ती होगी
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में तीस हजार सफाइकर्मियों की नई भर्ती का ऐलान किया है. वहीं बुजुर्गों को राहत देते हुए ‘बुजुर्ग पेंशन योजना’ की राशि पांच सौ रुपये बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की घोषणा की गई है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में इंदिरा रसोई की संख्या को बढ़ाया जाएगा. आठ हजार नए आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे.
महिलाओं को रोडवेज में मिलेगी 50 फीसदी की छूट
सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में घोषणा की है कि महिलाओं को रोडवेज बसों में पचास फीसदी की छूट दी जाएगी. पहले उन्हें टिकट में 30 फीसदी की छूट मिलती थी. उसे अब बीस फीसदी बढ़ा दिया गया है.
तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि प्रदेश के प्रतापगढ़, जालोर और राजमंसद में तीन नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है. इस इस योजना के तहत प्रति परिवार 25 लाख रुपये के बीमा का लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है. प्रदेश में दो हजार मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे. मिड डे मिल के तहत बच्चों को अब हर दिन दूध मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत के बजट से नाखुश CHA कर्मी चढ़े पानी की टंकी पर, नौकरी की घोषणा के बाद ही उतरेंगे नीचे
राजस्थान में अब सौ यूनिट तक फ्री मिलेगी बिजली
सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को बजट में बड़ी राहत देते हुए 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है. पहले यह 50 यूनिट तक फ्री थी. उसके अब बढ़ाकर 100 यूनिट तक कर दिया गया है. इससे गरीब को वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. सीएम गहलोत ने इस बजट में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी की है.
बाड़मेर में बनेगा पावर प्लांट
सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि बाड़मेर में एक हजार करोड़ रुपये की लागत से पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके साथ ही चंबल परियोजना के लिए 4657 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. लोक कलाकारों को 100 सरकारी आयोजनों में काम दिया जाएगा. राजस्थान सिटी बस कॉरपोरेशन बनाया जाएगा. वहीं उदयपुर में पेयजल के लिए तीन बांध बनाए जाएंगे, बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड बनाया जाएगा.
युवाओं के लिए 500 करोड़ से युवा कौशल बोर्ड का होगा गठन
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में युवाओं को एक और बड़ा तोहफा देते हुए युवा कौशल बोर्ड के गठन का ऐलान किया है. घोषणा के मुताबिक 500 करोड़ रुपये से युवा कौशल बोर्ड गठन किया जाएगा. वहीं आरटीई के तहत अब 1 से 12 वीं तक छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. जोधपुर में मेडिकल यूनिवर्सिटी खुलेगी. वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक सम्बल योजना की भी घोषणा की गई है. इसके साथ ही एसी और एसटी कोष 500 करोड़ से बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपये किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में बना एक काला इतिहास! बजट भाषण के दौरान पहली बार स्थगित हुई कार्यवाही
अंतरजातीय विवाह में अब 5 की जगह 10 लाख की सहायता मिलेगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अंतरजातीय विवाह में अब 5 की जगह 10 लाख रुपय की सहायता मिलेगी. वहीं पालनहार योजना में सहायता राशि बढ़ाकर 750 और 1000 रुपए कर दी गई है. वकीलों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर साल बीसीआर को 5 करोड़ की राशि दी जाएगी.
किसानों को फ्री बिजली देने का ऐलान
सीएम गहलोत ने बजट में किसानों को बड़ी राहत देते हुए 11 लाख से ज्यादा किसानों को फ्री बिजली देने का ऐलान किया है. इसके अलावा किसानों को 3 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. एक लाख किसानों को ताराबंदी के लिए अनुदान दिया जाएगा. वहीं किसानों के लिए अन्य रियायतों की घोषणा भी की गई है. सीएम गहलोत किसानों को बजट में राहत देने के लिए पहले ही संकेत दे चुके थे.
यह भी पढ़ें: जो मुख्यमंत्री इतने बड़े डॉक्यूमेंट में कर सकता है लापरवाही, राज्य कितना सुरक्षित होगा उसके राज में- राजे
किसानों पर राहत की बरसात
सीएम अशोक गहलोत ने इस बार किसानों पर जमकर मेहरबानी दिखाई है. इसके तहत फ्री बिजली और ब्याज मुक्त ऋण के अलावा कृषि कल्याण कोष में 50 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. कृषि कल्याण कोष का बजट 7500 करोड़ रुपए करने की घोषणा की गई है. संरक्षित खेती के लिए आगामी दो वर्षो में 1000 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है.
कृषक आवास योजना का भी ऐलान
इसके अलावा रियायती ब्याज दरों पर कृषक आवास योजना का भी ऐलान किया गया है. भण्डारण व्यवस्था के लिए नए स्टोरेज एवं राज्य में नई कृषि मंडियों बनाने की सौगात दी गई है. फार्म पोण्ड योजना में अनुदान लाभ 50 हजार किसानों को दिया जाएगा. वहीं किसानों के फसल नुकसान की गिरदावरी अब ऑनलाइन होगी.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए इस ऐतिहासिक बजट को लेकर सत्ता पक्ष काफी उत्साहित रहा. केन्द्र सरकार के बजट पर निशाने साधने वाली राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रियों का कहना है इस बार राजस्थान का बजट ऐतिहासिक है और गहलोत सरकार का यह बजट प्रदेश में ‘बचत, राहत और बढ़त’ लाएगा. राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति की बचत, राहत और बढ़त की सुनिश्चितता के संकल्प के साथ ही बजट 2023 को तैयार किया गया था.