‘मेरी माँ का इलाज नहीं हो रहा’ इस विधायक ने CM भजनलाल से लगाई गुहार, देखें पूरा मामला

breaking news
breaking news

जयपुर के महावीर कैंसर हॉस्पिटल में सादुलपुर से विधायक मनोज कुमार न्यांगली को इलाज के लिए कर दिया इनकार, महावीर कैंसर अस्पताल ने मंगलवार को सादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली की कैंसर पीड़ित मां प्रेम कंवर का इलाज करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि सरकार की ओर से योजना के तहत बकाया नहीं हुआ भुगतान, विधायक को कहा गया कि आरजीएचएस के तहत सरकार की ओर से बकाया भुगतान नहीं मिला, इसके कारण नहीं किया जा सकता उनका इलाज, इसके बाद विधायक को मां के बिना इलाज के घर लौटना पड़ा, वही अब विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम भजनलाल को लिखा पत्र, इसके साथ ही विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी पत्र लिखकर शिकायत की, पत्र में विधायक ने कहा- उनकी मां का पिछले 8-10 महीना से महावीर कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन अब अस्पताल कह रहा है कि सरकार ने आरजीएचएस और मां योजना के तहत नहीं किया भुगतान, इसलिए उनका इलाज किया जाना नहीं है संभव, पत्र में विधायक ने आगे यह भी लिखा कि अस्पताल में उस समय 200 से अधिक मरीज मौजूद थे, जो दवाई और इलाज के लिए हो रहे थे परेशान, जब एक विधायक को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है, तो आम आदमी की क्या स्थिति होगी?

Google search engine