‘मैं ऐसा नहीं होने दूँगी’ -इस बड़े मामले को लेकर वसुंधरा राजे को आया गुस्सा, और फिर…

vasundhara raje
vasundhara raje

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ दौरे के दौरान काफी ज्यादा गुस्से में आईं नजर, मैडम राजे ने झालावाड़ में पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई फटकार, मैडम राजे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारीयों पर निकाला गुस्सा, पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने पानी के संकट के मुद्दे को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी किया साझा और लिखा- क्या जनता को प्यास नहीं लगती है? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है, गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता है त्रस्त, अफ़सर तृप्त है, पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचे, अफ़सर सो रहें है, लोग रो रहें हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूँगी, रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए, इतना ही नहीं मैडम राजे ने अपने अगले पोस्ट में कहा- प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दियें हैं, पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे,इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल है, यह तो अप्रेल का हाल है, जून-जुलाई में क्या होगा? अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए, झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा, वही अब हर तरफ मैडम राजे के इस बयान की होने लगी है चर्चा

Google search engine