अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा इशारा, सीएम गहलोत के इस बयान को विपक्ष के साथ साथ अपनों पर भी माना जा रहा है कटाक्ष, सीएम गहलोत ने कुछ खास विधायकों की तरफ लगातार देखते हुए कहा- ‘आप यह मत सोचना कि इस बार का चुनाव जीतने के लिए की हैं हमने ये जन कल्याणकारी घोषणाएं, ये चुनाव तो हम जीत ही रहे हैं, आज का बजट तो 2028 के चुनाव को टारगेट कर बनाया है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान में हमारी सरकार रिपीट होने जा रही है,’ सीएम गहलोत के इस बयान के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, क्या गहलोत कहना चाह रहे हैं कि 2023 क्या 2028 में भी मैं ही बनने जा रहा हूं मुख्यमंत्री? इसके साथ ही सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बीजेपी नेताओं पर कसे जोरदार तंज, पीएम मोदी ने हाल ही में राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान हंगामा कर रहे विपक्ष पर कसा था तंज- मैं अकेला भारी हूं सब पर,’ इस पर चुटकी लेते हुए गहलोत ने कहा- जब एक भारी पड़ रहे सबसे तो उससे आगे भी कर सकते हैं, प्रधानमंत्री इतने भारी हैं…’ आगे पीएम मोदी के दौसा के कार्यक्रम पर तंज कसते हुए बीजेपी नेताओं से पूछा- आप लोग दौसा जाओगे? जाओ ERCP पर घोषण करवाकर आओ, तब मानूंगा कि आप लोग कोई भूमिका निभा रहे हो, फिर मुस्कुराते हुए कहा- क्या जाओगे, उनके सामने बोलने की हिम्मत है तो है नही, आपकी कोई सुनता तो है नहीं,’ सीएम गहलोत ने यह भी कहा- दौसा में पीएम आ रहे हैं, पहले मेरा नाम भी था कार्यक्रम में, मैं जाता तो पीएम का प्रदेश की तरफ से स्वागत ही करता, लेकिन अचानक बदल दिया कार्यक्रम? मेरा नाम कट गया, अब बताओ… यह क्या चाल है?