‘काऊ हग डे’ पर शिवसेना का तंज- शेयर बाजार के बिग बुल’ हैं अडाणी, लेकिन मोदी के लिए एक पवित्र गाय

शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘काऊ हग डे’ मनाने की पहल को बताया मज़ाक, अडाणी के खिलाफ संसद में विरोध के बावजूद अडाणी “घोटाले” पर एक भी शब्द नहीं बोला पीएम मोदी ने, विकास के नाम पर दिखाने को कुछ नहीं, इसलिए राम मंदिर और गायों के नाम पर वोट मांग रही मोदी सरकार

shivsena vs bjp
shivsena vs bjp

Shiv Sena Taunts PM Modi on the Order of Cow Hug Day: हाल ही में मोदी सरकार द्वारा वेलेंटाइन डे के दिन ‘काऊ हग डे’ मनाने को लेकर जारी किए गए फरमान पर महाराष्ट्र की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर ‘Cow Hug Day’ मनाने के आदेश पर जोरदार तंज किया है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर ‘काऊ हग डे’ मनाने की पहल को एक मज़ाक बताया है. यही नहीं शिवसेना ने सामना में अडाणी मामले को इस काउ हग डे से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तगड़ा कटाक्ष किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय कहा गया है कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी प्रधानमंत्री के लिए ‘पवित्र गाय’ हैं.

क्या है ‘काउ हग डे’ मनाने का आदेश? सामना ने कैसे किया कटाक्ष?
आपको बता दें कि केन्द्र की मोदी सरकार के भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने लोगों से “सकारात्मक ऊर्जा” फैलाने और “सामूहिक खुशी” को प्रोत्साहित करने के लिए वेलेंटाइन डे को ‘काउ हग डे’ (गाय को गले लगाने के दिवस) के रूप में मनाने का आग्रह करते हुए एक आदेश जारी किया था. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने इस कदम का समर्थन किया है. जबकि सोशल मीडिया पर इस कदम का काफी मज़ाक भी उड़ाया गया है. वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना को राजनीतिक कटाक्ष के लिए ही प्रमुखता से जाना जाता है. ऐसे में मुखपत्र सामना ने भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) के इस कदम का मज़ाक उड़ाते हुए अडाणी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के भाषण के समय हुए हंगामे का वीडियो बनाना भारी पड़ा सांसद को, सभापति ने किया निलंबित

‘मोदी ने अडाणी पर बात नहीं की लेकिन उनकी सरकार ने गायों पर बात की है’
गौरतलब है कि ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ रिपोर्ट में गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद अडाणी समूह के शेयर की कीमतों में पिछले कुछ सप्ताह में भारी गिरावट आई है. वहीं अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है. अब शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना के उद्धव गुट ने कहा कि अडाणी के खिलाफ संसद में विरोध के बावजूद, प्रधानमंत्री मोदी ने अडाणी “घोटाले” पर एक भी शब्द नहीं बोला. मोदी ने संसद में अडाणी के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनकी सरकार ने गायों पर बात की. संपादकीय में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अडाणी शेयर बाजार के बिग बुल’ हैं, लेकिन मोदी के लिए वह एक ‘होली काऊ’ (पवित्र गाय) हैं.

शिवसेना के संपादकीय में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और लोकसभा चुनाव सिर्फ एक साल दूर हैं. ऐसे में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पास विकास को लेकर दिखाने के लिए बहुत कुछ नहीं है, इसलिए वह राम मंदिर और गायों जैसे मुद्दों के नाम पर वोट मांग रही है.

Google search engine