बीते रोज गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी दलों के हंगामे का वीडियो बनाना कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल को पड़ गया महंगा, सभापति जगदीप धनखड़ ने रजनी पाटिल को वर्तमान बजट सत्र के बाकी दिनों के लिए किया निलंबित, उनपर सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने का लगा है आरोप, वहीं इस मामले पर सभापति जगदीप धनखड़ ने जताई है गहरी नाराजगी भी, कहा- रजनी अशोकराव पाटिल सदन में पाई गईं हैं कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करती हुई, यह है मामला गंभीर, सार्वजनिक क्षेत्र में आज, ट्विटर पर, इस सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो का किया गया प्रसार भी, मैंने गंभीरता से लिया है इसे और वह सब किया जो था जरूरी, सिद्धांत के तौर पर और संसद की शुचिता बनाए रखने के लिए किसी बाहरी एजेंसी की भागीदारी की नहीं की जा सकती मांग, वहीं मामले निलंबित हुईं राज्यसभा सांसद रजनी पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया लेकिन जब मैंने कुछ नहीं किया तब भी मुझे दी गई “फांसी की सजा”, मैं आती हूं स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से और मेरी संस्कृति मुझे कानून का उल्लंघन करने की नहीं देती है अनुमति, यही नहीं पटेल ने आगे कहा कि हमने कल बार-बार रोका था पीएम मोदी के जवाब को, इसलिए वे बौखलाए हुए हैं और उनका बनाया हुआ है यह कार्यक्रम