जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री ग‍िर‍िराज धरण का भक्त उस प्रदेश का कल्याण ही कल्याण- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

Devkinandan Thakur on bhajanlal sharma
Devkinandan Thakur on bhajanlal sharma

जयपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा बयान, कहा- ग‍िर‍िराज महाराज की कृपा से भजनलाल बने मुख्यमंत्री, सीएम भजनलाल के जन्मदिन के दिन कथा वाचन के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- इस समय तो राजस्थान को मुख्यमंत्री भी गोवर्धन का दीवाना मिला हुआ है, यह जो हमारे मुख्यमंत्री है राजस्थान के भजनलाल जी, कुछ दिन पूर्व मेरा मिलना हुआ, हमारे ब्रज में इस बात की चर्चा है कि राजस्थान के जो मुख्यमंत्री है वह ग‍िर‍िराज महाराज की कृपा से ही है, ग‍िर‍िराज महाराज की कितनी बड़ी कृपा उनपर है, वह कितने बड़े भक्त है, भजनलाल जी… जिस प्रदेश का मुखिया भगवान का भक्त होगा उस प्रदेश का कल्याण होने से कोई नहीं रोक सकता, उन्होंने आगे कहा- हमारे शास्‍त्र में कहा गया है क‍ि यथा राजा तथा प्रजा, जब राजा धर्मात्‍मा है तो प्रजा भी धर्मात्‍मा हो जाएगी, जब राजा दुष्‍ट होगा तो प्रजा भी दुष्‍ट हो जाएगी, आप लोग बड़े भाग्‍यवान हैं क‍ि ग‍िर‍िराज महाराज का भक्‍त ही आपकी सेवा में लगा है, हमे बताया गया था कि आज के दिन उनकी सरकार के 2 साल पुरे हुए है और आज ही के दिन उनका जन्मदिन भी है, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आगे कहा- भगवान से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ, दीर्घायु एवं ऊर्जावान रहें। आपका जीवन प्रदेश की सेवा और जनहित के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहे, बता दें जयपुर में जारी श्रीमद्भागवत कथा में उन्होंने यह नियम रखा है कि तिलक लगाकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा, ताकि सनातन संस्कृति से जुड़ाव बढ़े और युवा अपने धर्म ग्रंथों को जानें, ताकि बिना तिलक वाले श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी

देखें वीडियो

https://x.com/PoliTalksNEWS/status/2001195663456133371?s=20

 

Google search engine