राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बयान को लेकर बोले डोटासरा, कल मैडम राजे ने झालावाड़ दौरे के दौरान पानी के संकट का पता चलने पर कई अफसरों को जमकर लगाई फटकार, अब इस मामले में गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- धन्यवाद वसुंधरा राजे जी, राजस्थान की जनता को निष्क्रिय भाजपा सरकार की सच्चाई बताने के लिए, “अफसर सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, मैं ऐसा नहीं होने दूंगी” , भजनलाल सरकार की विफलताओं का यह व्याख्यान विपक्ष के किसी नेता ने नहीं, बल्कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी कर रही हैं, डोटासरा ने आगे कहा- भाजपा सरकार के कुप्रबंधन से प्रदेश में बिजली-पानी की समस्या गहराती जा रही है, सरकार ने डेढ साल में कोई प्रबंध नहीं किया, हावी अफसरशाही की वजह से सरकार की तैयारियां और नीतियां सिर्फ कागजों में सीमित है, दुर्भाग्य है राजस्थान की जनता का, जिन्होंने जनता की सरकार चुनने की जगह भ्रष्टाचारियों और अवसरवादियों के झांसे में आकर उन्हें सत्ता सौंप दी, #पर्ची_सरकार से वसुंधरा राजे जी की यह ललकार जनता का भला करेगी या फिर #पर्ची बदलवाएगी?
यह भी पढ़े: ‘मैं ऐसा नहीं होने दूँगी’ -इस बड़े मामले को लेकर वसुंधरा राजे को आया गुस्सा, और फिर…