Abhishek Banerjee Latest News – अभिषेक बनर्जी बंगाल के एक बड़े नेता माने जाते है. वह ममता की पार्टी टीएमसी से है. अभिषेक बनर्जी टीएमसी पार्टी के संस्थापक व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजा है और पार्टी में वह ममता बनर्जी के बाद दूसरे स्थान के महत्वपूर्ण नेता माने जाते है. वह तीन बार के सांसद है और इस बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी से एक ऐतिहासिक अंतर के साथ जीत हासिल करके एक नया रिकॉर्ड भी बना लिया है. वर्तमान में अभिषेक बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा में टीएमसी पार्टी के सांसद है. इस लेख में हम आपको ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की जीवनी (Abhishek Banerjee Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
अभिषेक बनर्जी की जीवनी (Abhishek Banerjee Biography in Hindi)
पूरा नाम | अभिषेक बनर्जी |
उम्र | 37 साल |
जन्म तारीख | 07 नवंबर 1987 |
जन्म स्थान | कोलकाता, पश्चिम बंगाल |
शिक्षा | बी.बी.ए., एम.बी.ए. |
कॉलेज | भारतीय योजना एवं प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली और आई.एम.आई., बेल्जियम |
वर्तमान पद | बंगाल के डायमंड हार्बर के सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता |
राजनीतिक दल | तृणमूल कांग्रेस पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | अमित बनर्जी |
माता का नाम | लता बनर्जी |
पत्नी का नाम | रुजिरा |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 30 बी हरीश चटर्जी स्ट्रीट कोलकाता, पश्चिम बंगाल |
वर्तमान पता | 183 साउथ एवेन्यू नई दिल्ली |
फोन नंबर | 09830510000, 09434145333 (M),9013869509 |
ईमेल | abhishekbanerjee[dot]mp[at]gmail[dot]com |
अभिषेक बनर्जी का जन्म और परिवार (Abhishek Banerjee Birth & Family)
अभिषेक बनर्जी का जन्म 8 नवंबर 1987 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. अभिषेक बनर्जी के माता पिता का नाम अमित बनर्जी और लता बनर्जी है.
अभिषेक बनर्जी का विवाह 24 फरवरी 2012 को रुजिरा के साथ हुआ था. रुजिरा थाई नागरिक है और दोनों का प्रेम विवाह हुआ है. उनके दो बच्चे है. उनके एक बेटी और एक बेटा है.
अभिषेक बनर्जी टीएमसी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे है. अभिषेक बनर्जी पर 2 आपराधिक मामले दर्ज है. अभिषेक बनर्जी हिन्दू हैं. वह जाति ब्राह्मण हैं.
अभिषेक बनर्जी की शिक्षा (Abhishek Banerjee Education)
अभिषेक बनर्जी ने प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता के नव नालंदा हाई स्कूल और एम पी बिड़ला फाउंडेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से ली थी. इसके बाद आगे की पढाई के लिए अभिषेक बनर्जी दिल्ली चले गए और दिल्ली पहुंचकर उन्होंने 2009 में मानव संसाधन और विपणन में बीबीए और एमबीए किया.
अभिषेक बनर्जी का राजनीतिक करियर (Abhishek Banerjee Political Career)
अभिषेक बनर्जी की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2011 से शुरू हुई है. इसी वर्ष अभिषेक ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीति में अपना करियर शुरू किया था. यही वह वर्ष था जब तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतकर 34 वर्ष पुरानी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार को राज्य से उखाड़ फेंका था. 2011 में ही अभिषेक बनर्जी को युवा नेता के तौर पर तृणमूल कांग्रेस ने पुरे राज्य में प्रस्तुत किया था और बाद में उसी वर्ष उन्हें अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया.
इसके बाद अभिषेक बनर्जी 2014 के आम चुनाव में भी टीएमसी के टिकट पर कोलकाता के डायमंड हार्बर लोक सभा क्षेत्र से खड़े हुए. यह उनकी पहली लोक सभा का चुनाव था और इस चुनाव में अभिषेक का सामना सीपीआई (एम) के उम्मीदवार से था पर अभिषेक की इस चुनाव में जीत हुई. इस तरह वह 16वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्य बने. लोक सभा में यह उनकी पहली जीत थी. उस समय अभिषेक लोक सभा में सबसे कम उम्र के सांसद थे.
उन दिनों अभिषेक ने युवाओं को खेल और शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र में एमपी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया था.
इसके बाद अभिषेक अभिषेक बनर्जी 2019 के आम चुनाव में भी टीएमसी के टिकट पर ही कोलकाता के डायमंड हार्बर लोक सभा क्षेत्र से दोबरा खड़े हुए और पुनः जीत हासिल की. इस बार उन्होंने भाजपा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 320,594 मतों के पराजित किया था. लोक सभा में यह उनकी दूसरी जीत थी.
देश में जब 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए तब वह तीसरी बार टीएमसी के टिकट पर ही कोलकाता के डायमंड हार्बर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये गए और इस बार पुनः उनका सामना भाजपा के उम्मीदवार से था. अभिषेक बनर्जी ने 2024 के लोकसभा के चुनाव डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की थी और इस बार वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7,10,930 मतों से जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया है.
वर्तमान में, अभिषेक बनर्जी कोलकाता के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा के लिए तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य (सांसद) है.
अभिषेक बनर्जी से जुड़े विवाद (Abhishek Banerjee Controversy)
ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी कई विवादों से भी घिरे हुए है. उनमे एक प्रमुख विवाद ‘देबाशीष आचार्य की संदिग्ध मृत्यु’ भी है. दरअसल यह विवाद एक दशक पुराना है. बात 2015 की है जब ‘देबाशीष आचार्य’ नाम के एक व्यक्ति ने अभिषेक बनर्जी को एक सार्वजनिक बैठक में थप्पड़ मार दिया था. फिर क्या था ‘तृणमूल कांग्रेस पार्टी’ के गुंडों ने आचार्य पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके बाद किसी तरह से आचार्य की जान बचाकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पार्टी में विवाद को बढ़ते देखकर अभिषेक बनर्जी ने बाद में क्षमा कर दिया. जिसके बाद उन्हें जेल से छोड़ दिया गया. पर 6 वर्ष बाद जून 2021 में आचार्य रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाए गए. बताया जाता है उनकी हत्या तृणमूल पार्टी के गुंडों ने की थी.
अभिषेक बनर्जी की संपत्ति (Abhishek Banerjee Net Worth)
2023 में चुनाव के समय उनके द्वारा घोषित संपत्ति लगभग 29 करोड़ है.
इस लेख में हमने आपको बंगाल के डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की जीवनी (Abhishek Banerjee Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- पंकज चौधरी की जीवनी
- एसपी सिंह बघेल की जीवनी
- मुकुल वासनिक की जीवनी
- नीरज डांगी की जीवनी
- ए. राजा की जीवनी
- केसी वेणुगोपाल की जीवनी
- सुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी