K. C. Venugopal Latest News – केसी वेणुगोपाल केरल कांग्रेस के एक बड़े नेता है. वह केरल के 3 बार के विधायक और 3 बार के सांसद है एवं एक बार के राज्यसभा सदस्य है. वर्तमान में (2024) केसी वेणुगोपाल केरल के अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद है. केसी वेणुगोपाल केंद्र में मंत्री पद भी धारण कर चुके है. वह मनमोहन 2.0 सरकार में विद्दुत राज्य मंत्री रहे है. इसके साथ ही वह समय समय पर देश की कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी बनाये जाते रहे है. केसी वेणुगोपाल लोक लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के पद पर आसीन है. इस लेख में हम आपको राजस्थान से राज्यसभा के सांसद श्री केसी वेणुगोपाल की जीवनी (K. C. Venugopal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
केसी वेणुगोपाल की जीवनी (K. C. Venugopal Biography in Hindi)
पूरा नाम | केसी वेणुगोपाल |
उम्र | 61 साल |
जन्म तारीख | 4 फरवरी 1963 |
जन्म स्थान | कांडोंथर कन्नूर |
शिक्षा | बी.एससी. |
कॉलेज | कालीकट विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | राजस्थान से राज्यसभा के सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | कुंजुकृष्णन नांबियार |
माता का नाम | जानकी अम्मा चिन्नापिल्लई |
पत्नी का नाम | आशा वेणुगोपाल |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | राजीवम पझावीदु अलाप्पुझा केरल |
वर्तमान पता | 51 लोधी एस्टेट नई दिल्ली |
फोन नंबर | 09447016661 |
ईमेल | kc[dot]venugopal[at]sansad[dot]nic[dot]in |
केसी वेणुगोपाल का जन्म और परिवार (K. C. Venugopal Birth & Family)
केसी वेणुगोपाल का जन्म 4 फरवरी 1963 को केरल के कन्नूर जिले के पय्यानूर में हुआ था. केसी वेणुगोपाल के माता पिता का नाम कुंजुकृष्णन नांबियार और जानकी अम्मा चिन्नापिल्लई था.
केसी वेणुगोपाल का विवाह आशा वेणुगोपाल से हुआ था. उनके दो बच्चे है. उनकी पत्नी वीटीएम एनएसएस कॉलेज, धनुवाचपुरम, तिरुवनंतपुरम में अंग्रेजी की सहायक प्रोफेसर थी.
केसी वेणुगोपाल पर 1 आपराधिक मामले दर्ज है. केसी वेणुगोपाल हिन्दू हैं. वह जाति से नायर हैं.
केसी वेणुगोपाल की शिक्षा (K. C. Venugopal Education)
केसी वेणुगोपाल ने 1984 में पय्यान्नूर कॉलेज, पय्यान्नूर कालीकट विश्वविद्यालय, केरल से बीएससी (स्नातक) किया है जबकि बाद में उन्होंने उसी यूनिवर्सिटी से 1986 में एम एस सी स्नातकोत्तर (MA) किया.
केसी वेणुगोपाल का राजनीतिक करियर (K. C. Venugopal Political Career)
केसी वेणुगोपाल की राजनीतिक यात्रा नब्बे के दशक से शुरू हुई थी. उन्ही दिनों वेणुगोपाल कॉलेज में पढाई कर रहे थे और इसी दौरान वह राजनीति में भी सक्रिय हो गए. उन्हें देश की तब की लोकप्रिय पार्टी कांग्रेस में छात्र विंग का नेता बना दिया गया और वह जल्द ही कांग्रेस की केरल इकाई में महत्वपूर्ण स्थान पाने में सफल हो गए थे. वह केरल छात्र संघ के राज्य इकाई के अध्यक्ष और बाद में भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष बनाये गए थे.
केसी वेणुगोपाल के छात्र राजनीति में आते ही अगले कुछ ही वर्षो में उन्हें पार्टी की ओर से राज्य के विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल गया. केसी वेणुगोपाल ने पहली बार 1996 में कांग्रेस के टिकट पर केरल के अलपुझा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत भी गए. जीत के बाद वह पहली बार कांग्रेस के विधायक बने और राज्य के विधानसभा पहुंचे.
इसके बाद केसी वेणुगोपाल 2001 में एक बार फिर से उसी निर्वाचन क्षेत्र से पुनः विधायकी का चुनाव लड़ा और इस बार उन्हें फिर से जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ वह दूसरी बार राज्य का विधायक बने. इसके बाद वह तीसरी बार वर्ष 2006 में भी केरल के अलपुझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से खड़े हुए और जीत हासिल की. इस तरह केसी वेणुगोपाल केरल के अलपुझा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक (1996-2006) चुने गए.
अपने तीसरे कार्यकाल में ( 2004-06 ) केसी वेणुगोपाल राज्य में राज्य की ओमन चांडी सरकार में पर्यटन मंत्री के तौर पर भी काम किया था.
इसके बाद केसी वेणुगोपाल राज्य की राजनीति से ऊपर उठकर देश की राजनीति में कदम रखा और वर्ष 2009 में हुए 15वीं लोक सभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर अलपुझा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए आम चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए. इस जीत के साथ ही वह पहली बार सांसद बने और लोकसभा पहुंचे.
सांसद बनने के बाद केसी वेणुगोपाल को 31 अगस्त 2009 को परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया. इसके बाद उन्हें 22 जुलाई 2010 को भारत-बांग्लादेश संसदीय मैत्री समूह, परामर्शदात्री समिति, कृषि मंत्रालय और रेलवे कन्वेंशन समिति का सदस्य बनाया गया.
इसके बाद केसी वेणुगोपाल केंद्र की मनमोहन सिंह 02 सरकार में 1 मई 2011 को विद्युत राज्य मंत्री बनाये गए. इस पद पर वह 28 अक्टूबर 2012 तक रहे. इसके बाद केसी वेणुगोपाल 1 मई 2012 को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री बनाये गए. इस पद पर वह मनमोहन सरकार 2.0 जाने के अंतिम वर्ष 2014 तक रहे.
16वीं लोक सभा के लिए पुनः निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल) मई 2014 में जब देश में 16वीं लोक सभा का चुनाव हुआ तब एक बार फिर से कांग्रेस ने उन्हें केरल के अलप्पुझा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अपना उम्मीदवार. पुरे देश में मोदी लहर थी पर केरल में बीजेपी की कोई लहर नहीं थी परिणाम यह हुआ कि केसी वेणुगोपाल कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार लोकसभा के चुने गए.
इसके बाद केसी वेणुगोपाल को 27 अप्रैल 2015 को रेलवे कन्वेंशन कमेटी (आरसीसी) और परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी समिति के साथ ही उप सचेतक, कांग्रेस संसदीय दल (लोकसभा) का सदस्य मनोनीत किया गया.
केसी वेणुगोपाल को 11 मई 2016 में सुरक्षा हित प्रवर्तन और ऋण वसूली कानून एवं विविध प्रावधान (संशोधन) विधेयक व परामर्शदात्री समिति, मानव संसाधन विकास मंत्रालय का सदस्य बनाया गया.
केसी वेणुगोपाल 19 जून 2020 को राजस्थान कांग्रेस से राज्यसभा के सदस्य चुने गए.
लेकिन जब 2024 में देश में 18वीं लोक सभा के चुनाव हुए तब केसी वेणुगोपाल एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट पर अलपुझा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए आम चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए. इस जीत के साथ ही वह तीसरी बार सांसद बने. लोकसभा में चुने जाने के बाद उन्होंने राज्य सभा से त्यागपत्र दे दिया.
वर्तमान में केसी वेणुगोपाल केरल के अलप्पुझा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद है और उन्हें अगस्त 2024 में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
केसी वेणुगोपाल की संपत्ति (K. C. Venugopal Net Worth)
2024 में लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार केसी वेणुगोपाल की चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 3 करोड़ 63 लाख हैं जबकि उनपर 2 लाख का कर्ज हैं.
इस लेख में हमने आपको राजस्थान सरकार में राजस्थान से राज्यसभा के सांसद केसी वेणुगोपाल की जीवनी (K. C. Venugopal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
- पंकज चौधरी की जीवनी
- एसपी सिंह बघेल की जीवनी
- मुकुल वासनिक की जीवनी
- नीरज डांगी की जीवनी
- ए. राजा की जीवनी