Mukul WasnikLatest News – मुकुल वासनिक महाराष्ट्र कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने 25 वर्ष की कम आयु में ही सांसद बनकर उस समय युवा नेताओ में अपना नाम अंकित करवाया था. उनके पिता बालकृष्ण रामचन्द्र वासनिक भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके है. उनकी राजनीतिक यात्रा काफी अलग हटकर रही है क्योकि वह कभी हारे तो कभी जीते. एक चुनाव में उनकी हार हुई तो फिर आगामी चुनाव में उनकी जीत. यह चक्र उनकी राजनीतिक यात्रा का मुख्य हिस्सा रहा है. अंतिम बार उन्होंने महाराष्ट्र के रामटेक से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और मोदी लहर में हार गए. अंत में कांग्रेस पार्टी ने उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें राजस्थान राज्यसभा कोटे से सांसद बनाकर उन्हें अपना सम्मान दिया. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मुकुल वासनिक की जीवनी (Mukul WasnikBiography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
मुकुल वासनिक की जीवनी (Mukul Wasnik Biography in Hindi)
पूरा नाम | मुकुल बालकृष्ण वासनिक |
उम्र | 65 साल |
जन्म तारीख | 27 सितंबर 1959 |
जन्म स्थान | दिल्ली |
शिक्षा | एम.ए., एम.बी.ए. |
कॉलेज | नागपुर विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | राज्यसभा सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | बालकृष्ण रामचन्द्र वासनिक |
माता का नाम | सुमन वासनिक |
पत्नी का नाम | रवीना खुराना |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 365, गांधी नगर, नागपुर-440010 |
वर्तमान पता | 49, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9013180257, 9811658584 |
ईमेल | mwasnik[dot]mprs[at]sansad[dot]nic[dot]in |
मुकुल वासनिक का जन्म और परिवार (Mukul Wasnik Birth & Family)
मुकुल वासनिक का जन्म 27 सितंबर 1959 को दिल्ली में हुआ था. मुकुल वासनिक के पिता का नाम बालकृष्ण रामचन्द्र वासनिक था.
मुकुल वासनिक के पिता बालकृष्ण रामचन्द्र वासनिक महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. वह महाराष्ट्र से तीन बार के सांसद थे. वह 1957 में मात्र 28 साल की उम्र में भंडारा लोकसभा क्षेत्र से चुने गए थे. इसके बाद वह 1962 में भी चुने गए. तीसरी बार वह 1980 में बुलढाणा लोक सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके अलावे वह महाविदर्भ राज्य संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी बने और इस मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन भी चलाया था. मुकुल वासनिक के पिता अलग विदर्भ के कट्टर समर्थक थे. मुकुल वासनिक के पिता का 2015 को 86 वर्ष की आयु में नागपुर में मृत्यु हो गई.
मुकुल वासनिक तीन भाई बहन है. उनकी दो बहनें दीप्ति वासनिक सक्सेना और सीमा वासनिक हैं.
मुकुल वासनिक ने मार्च 2020 में 60 की उम्र में नई दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना से विवाह किया. रवीना खुराना किसी प्राइवेट फर्म में काम करती है.
मुकुल वासनिक अम्बेडकरवादी बौद्ध है और जाति से वह महार हैं. उनपर कोई आपराधिक मामले दर्ज नहीं है.
मुकुल वासनिक की शिक्षा (Mukul Wasnik Education)
मुकुल वासनिक ने वर्ष 1983 में नागपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (B.Sc) किया. इसके बाद वह मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री ली.
मुकुल वासनिक का शुरूआती जीवन (Mukul Wasnik Early Life)
मुकुल वासनिक का शुरूआती जीवन राजनैतिक परिवेश में बीता हैं. मुकुल वासनिक के पिता महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विदर्भ से तीन बार के सांसद थे. इसी कारण मुकुल भी युवा काल में ही राजनीति से जुड़ गए और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए.
मुकुल वासनिक का राजनीतिक करियर (Mukul Wasnik Political Career)
मुकुल वासनिक महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. उन्होंने बेहद कम आयु में राजनीति में इंट्री ली और फिर लगातार कांग्रेस से जुड़े रहे. मुकुल वासनिक की राजनीतिक यात्रा चार दशक पहले से शुरू हुई है. मुकुल वासनिक की राजनीति की शुरुआत 1984 से उनके सांसद बनने से हुई. उस समय वह 26 वर्ष के थे. वह कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र के विदर्भ में स्थित बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और अपने पहले ही प्रयास में वह जीत गए.
बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से उनके पिता ने भी चुनाव लड़ा था और वह भी वहां से जीत चुके थे. मुकुल वासनिक भी बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके है. युवा मुकुल वासनिक को 1988 में यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. इस पद पर वह दो वर्षो (1998-90) तक रहें थे.
उससे पहले वह पहली बार 1984 में बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गए. वह पहली बार 8वीं लोकसभा में 1984 से लेकर 1989 तक सांसद रहे. दूसरी बार 1989 में 9वीं लोकसभा के चुनाव में उनकी पराजय हुई. जबकि उन्होंने 10वीं लोकसभा का चुनाव 1991 में लड़ा और इस बार फिर जीत दर्ज की. लेकिन 11वीं लोकसभा के चुनाव जो 1989 में हुआ था उसमें हार गए.
पर उसके बाद वासनिक ने 12वीं लोकसभा का चुनाव जो 1998 हुआ था, को लड़ा और इस बार वह फिर जीत गए. पर बाद के दो लगातार हुए चुनावों 1996 और 1999 में वह हार गए. जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें रामटेक अपना उम्मीदवार बनाया था और इस बार वह जीत गए जबकि उसके आगामी चुनाव जो 2014 में हुआ, उसे वह मोदी लहर में हार गए. कांग्रेस ने 2014 में रामटेक से पिछले बार के विजेता रहे वासनिक को अपना खड़ा किया था पर वह बीजेपी उम्मीदवार के सामने बुरी तरह से पराजित हुए. 2014 की हार के बाद वासनिक लोकसभा में फिर कभी खड़े नहीं हुए.
मुकुल वासनिक मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है. मनमोहन सरकार में वासनिक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थे. मुकुल वासनिक की वरिष्ठता को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें वर्ष 2022 में राज्यसभा से टिकट देकर उच्च सदन भेज दिया. वर्तमान में मुकुल वासनिक राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं.
मुकुल वासनिक की संपत्ति (Mukul Wasnik Net Worth)
मुकुल वासनिक की गिनती कांग्रेस के अति धनवान नेताओ में होती है. राज्यसभा चुनाव में नामांकन भरते समय मुकुल वासनिक ने अपने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास कुल संपत्ति 131 करोड़ 60 लाख रूपये हैं जबकि उनपर 2 करोड़ 64 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक की जीवनी (Mukul Wasnik Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.