kirodi lal meena on bhajanlal sharma
kirodi lal meena on bhajanlal sharma

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को लेकर भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में पेश किया जवाब, सीएम भजनलाल ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को दिया है बड़ा झटका, राजस्थान सरकार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 नहीं करेगी रद्द, वही इस मामले को लेकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया में दिया बड़ा बयान, उन्होंने कहा- यह लड़ाई मैंने लड़ी थी और भावनात्मक रूप से इस मुद्दे से जुड़ा हुआ हूं, मैं तो यह चाहूंगा और मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि बहु संख्यक लोग चाहते हैं कि कार्रवाई होनी चाहिए, रद्द नहीं करेंगे, तो थानों में फर्जी थानेदार बड़ी संख्या में पहुंच जाएंगे, ऐसे में लॉ एंड आडर की क्या स्थिति होगी, इसका लगाया जा सकता है अंदाजा, इसके साथ ही मंत्री किरोड़ी मीणा ने यह भी कहा कि कोर्ट में जो मामला पेंडिंग है उस पर कोई विशेष कमेंट तो नहीं कर सकते, लेकिन एसओजी ने पेपर रद्द करना माना है, पुलिस हैडक्वाटर ने पेपर रद्द करने की कही बात, एडवोकेट जनरल की राय भी रद्द करने की थी, कैबिनेट सब कमेटी ने भी रद्द करने को कहा, अब परीक्षा रद्द क्यों नहीं हो रही, यह पूछें सरकार के मुखिया से

Leave a Reply