बिहार में होली पर छाया खुमार अब प्रदेश की पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के बाद उतरने लगा है. राजद विधायक के ऑर्डर पर ठुमके लगाने पुलिसकर्मी पर भी गाज गिरी है, जबकि लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेज प्रताप पर भी एक्शन लिया गया है और उन पर जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल होली के दिन तेज प्रताप पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी दौड़ते हुए नजर आए थे. इस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन पर चार हजार जुर्माना लगा है. वहीं बिना हेलमेट वाहन चलाने और यातायात नियमों की पालना न करने पर तेज प्रताप पर चालान पेश करने की तैयारी की जा रही है. इधर राजद विधायक के ऑर्डर पर ठुमके लगाना भी पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया है.
वाक्या 15 मार्च को हसनपुर से राजद विधायक तेज प्रताप के सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम का है, जहां उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को नाचने का ऑर्डर दे दिया. इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने पुलिसकर्मी को बुलाया और कहा, ‘ठुमके लगाओ, वरना सस्पेंड हो जाओगे’. इसके बाद तेज प्रताप ने एक गीत गाया और पुलिसकर्मी ठुमके लगाने लगा. इस पुलिसकर्मी का नाम दीपक बताया जा रहा है. हालांकि तेज प्रताप बार बार ये भी कह रहे थे कि बुरा न मानो होली है…
यह भी पढ़ें: रंगोत्सव पर अलग रंग में दिखे सीएम भजनलाल, क्या आपने देखा उनका ये रंगीला अंदाज
इस वायरल वीडियो में तेज प्रताप एक अस्थाई सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके हाथों में माइक है. वे कह रहे हैं, ‘ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा. नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर देंगे. बुरा न मानो होली है..’. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस पर वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी भी बुरा नहीं मानता और ठुमके लगाने की बजाए अपना दाहिना हाथ हवा में उठाकर नृत्य मुद्रा में तेज प्रताप को खुश कर देता है.
https://x.com/PTI_News/status/1900825661948018730
अब इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दीपक को पुलिस लाइन में उपस्थित होने के ऑर्डर जारी किए हैं. वहीं तेज प्रताप की सुरक्षा में किसी अन्य पुलिसकर्मी को नियुक्त करने का आदेश दिया है.
मामले पर बीजेपी ने घेरा
इस पूरे मामले पर बीजेपी ने तेज प्रताप और राजद की निंदा की है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘जैसा पिता वैसा पुत्र’. उन्होंने कहा कि पहले पिता मुख्यमंत्री के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचवाते थे और बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद उसी तरह की धमकी और दंबगई से कानून और उसके रखवालों को नचवाने की कोशिश कर रहा है. अगर वे गलती से भी सत्ता में आ गए तो कानून की धज्जियां उड़ाएंगे और कानून के रखवालों को नचवाएंगे. पूनावाला ने आगे कहा कि यह तो बस एक ट्रेलर है..इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है.