
आज देशभर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. सभी रंगों के रंग में डूबे हुए हैं. राजनीति भी इससे अधुती नहीं है. प्रदेश के मुखिया सहित अन्य राजनेता अपने निवास स्थान या अन्य जगहों पर जमकर होली मना रहे हैं. इनमें राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी मुख्यमंत्री निवास पर आमजन एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली. यहां सीएम भजनलाल एक अलग ही रंग में दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: राजेन्द्र राठौड़ का पुष्पा वाला अंदाज, कहा- ‘पुष्पा झुकेगा नहीं’ देखें वायरल वीडियो
बंधेज की पाग पहने मुख्यमंत्री भजनलाल ने सीएम निवास में चार घंटे तक आमजन के साथ होली मनाई. यहां सीएम गुलाल सिलेंडर से रंगों की बौछार करते हुए नजर आए.
सीएम निवास स्थान पर होली स्नेह मिलन समारोह में गुलाल सिलेंडर से रंगों की बौछार करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा।
सीएम आवास में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में सीएम भजनलाल एक ओर बुजुर्गों को रंग लगाकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिखे, वहीं बच्चों को गुलाब लगाने से मना नहीं कर पाए.

उनका ये मिलनसार अंदाज सभी के मन को भाया. इस मौके पर उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों के जीवन को सुख, समृद्धि व खुशहाली के विविध रंगों से परिपूर्ण करने की कामना की.

वहीं सोशल मीडिया पर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा, ‘राजस्थान में खुशियों के रंग अब और गहरे हो गए हैं. खेती में नए प्रयोगों की बहार, सूरज की ताकत से रोशन भविष्य, युवाओं के हौसलों की उड़ान और नारी शक्ति का आत्मविश्वास- ये सब मिलकर राजस्थान की नई कहानी लिख रहे हैं. इस होली, रंगों के साथ उम्मीदों का उत्सव मनाएं और राजस्थान की प्रगति में अपना रंग भरें. होली की रंग-बिरंगी शुभकामनाएं.’