Anupriya Patel Latest News – अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार में राज्य मंत्री है और वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोक सभा क्षेत्र से तीन बार के सांसद है. वह 2014 से लगातार चुनाव जीतती आ रही है. इस बार भी उन्होंने मुर्जापुर से जीत हासिल की है. अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष भी है, अपना दल (सोनेलाल) एनडीए का हिस्सा है. इसी कारण वह उन्हें मोदी मंत्रालय में स्थान दिया गया है. जब वह पहली बार केंद्र में मंत्री बनी थी तब वह मोदी कैबिनेट की सबसे कम आयु की नेत्री होने का भी गौरव प्राप्त किया था. इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोक सभा क्षेत्र से ‘अपना दल (सोनेलाल) की सांसद है और मोदी सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की जीवनी (Anupriya Patel Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
अनुप्रिया पटेल की जीवनी (Anupriya Patel Biography in Hindi)
पूरा नाम | अनुप्रिया पटेल |
उम्र | 43 साल |
जन्म तारीख | 28 अप्रैल 1981 |
जन्म स्थान | कानपुर, उत्तर प्रदेश |
शिक्षा | एमबीए |
कॉलेज | कानपुर विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | मोदी सरकार में राज्य मंत्री |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | अपना दल (सोनेलाल) |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | सोने लाल पटेल |
माता का नाम | कृष्णा पटेल |
पति का नाम | आशीष कुमार सिंह |
बच्चे | – |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | एच नंबर 292ए बरौंधा पूर्वी मिर्ज़ापुर, उत्तर प्रदेश |
वर्तमान पता | 5 सफदरजंग रोड, नई दिल्ली |
फोन नंबर | 08005204300 ,9013869482 |
ईमेल | officeanupriyapatel[at]gmail[dot]com |
अनुप्रिया पटेल का जन्म और परिवार (Anupriya Patel Birth & Family)
अनुप्रिया पटेल का जन्म 28 अप्रैल 1981 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम सोने लाल पटेल और माता का नाम श्रीमती कृष्णा पटेल था. अनुप्रिया पटेल के पिता सोने लाल पटेल ने ही उत्तर प्रदेश में एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी के तौर पर अपना दल की स्थापना की थी. यही दल अब ‘अपना दल (सोनेलाल)’ के नाम से जाना जाता है.
अनुप्रिया पटेल अपने माता पिता की तीसरी संतान है.
अनुप्रिया पटेल का विवाह 27 सितंबर 2009 को आशीष कुमार सिंह के साथ हुआ. अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह पटेल भी सक्रिय राजनीति में है और वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं. योगी सरकार में वह तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं. अनुप्रिया पटेल धर्म से हिन्दू है और जाति से कुर्मी है. अनुप्रिया पटेल पर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.
अनुप्रिया पटेल की शिक्षा (Anupriya Patel Education)
अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर से पढाई की है. उन्होंने वर्ष 2010 में कानपुर विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में स्नातकोत्तर एमबीए भी किया है.
अनुप्रिया पटेल का राजनीतिक करियर (Anupriya Patel Political Career)
मोदी सरकार में राज्य मंत्री के पद पर आसीन श्रीमती अनुप्रिया पटेल एक हाई एडुकेटेड नेत्री है. पर दूसरे नेताओ की भांति इनका छात्र राजनीति से कोई लगाव नहीं था और न ही उन्होंने इसमें रूचि दिखाई. पढाई के प्रति समर्पित अनुप्रिया अपनी पढाई के क्रम में कुछ दिनों तक एमिटी में पढ़ाया भी है पर पिता की अचानक हुए मृत्यु के बाद इनका राजनीति में आना एक मज़बूरी सी हो गई और फिर अनुप्रिया राजनीति में आ गई.
अनुप्रिया पटेल के पिता की मृत्यु 2009 में एक कार दुर्घटना में हो गई थी. जिसके बाद पिता के वारिस के तौर पर अनुप्रिया पिता की पार्टी ‘अपना दल को संभालने में लग गई और फिर इसी के बाद से अनुप्रिया सक्रिय राजनीति में आ गई.
सबसे पहले अनुप्रिया ने रोहनिया विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2012 में चुनाव लड़ा और जीत गई. रोहनिया विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पड़ता है.
उत्तर प्रदेश में अपना दल का भाजपा के साथ गठबंधन है इसी कारण अपना दल एनडीए का एक हिस्सा कहलाता है. उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों में अपना दल की पकड़ है इसी कारण भाजपा भी अपना दल को अपने साथ लम्बे समय से साथ रखे हुए है. अपना दल में कुर्मी की पकड़ अधिक है और इस कारण भी भाजपा के लिए यह पार्टी यूपी में महत्वपूर्ण है.
2014 में अनुप्रिया पटेल ने मिर्ज़ापुर लोकसभा क्षेत्र ‘अपना दल’ के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा. भाजपा का सहयोगी पार्टी होने के नाते पार्टी को भाजपा के बड़े नेताओ का पूरा सहयोग मिला और इसके बाद अनुप्रिया अपने अफ्ले ही लोक सभा चुनाव में जीत गई. इसी के बाद उन्हें अपना दल का अध्यक्ष बनाया गया. अनुप्रिया पटेल मोदी के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुकी है. यहां बता दे, अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार में सबसे कम आयु की मंत्री होने का भी गौरव प्राप्त है. अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019 तक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं.
उसके बाद अपना दल में मतभेद हो गया और फिर अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) से चुनाव लड़ने लगी, यह भी यूपी में भाजपा की सहयोगी पार्टी ही है. अनुप्रिया पटेल मिर्ज़ापुर लोकसभा क्षेत्र से 2014 से लेकर लगातार 2019 और 2024 में जीत दर्ज की है. वर्त्तमान में अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से ही सांसद है. यूपी के पूर्वांचल के इस क्षेत्र पर भाजपा की कम पकड़ रही है. पार्टी यहां से कम ही जीती है. बता दें, वह वही लोक सभा क्षेत्र है जहाँ से कभी फूलन देवी सांसद रह चुकी थी. फूलने देवी एक समय में बहुत बड़ी डकैती हुआ करती थी और बाद में वह आम जीवन जीने लगी और सपा के टिकट पर 1996 में मिर्जापुर से सांसद चुनी गई थी.
इस बार भी अनुप्रिया पटेल को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है. इस समय वह मोदी सरकार में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री है.
वर्तमान में, श्रीमती अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोक सभा क्षेत्र से ‘अपना दल (सोनेलाल) की सांसद है और मोदी सरकार में राज्य मंत्री के पद पर आसीन है.
अनुप्रिया पटेल की संपत्ति (Anupriya Patel Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में अनुप्रिया पटेल ने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 22 लाख रूपये घोषित की है. जबकि अनुप्रिया पटेल पर 98 लाख रूपये का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको मोदी सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की जीवनी (Anupriya Patel Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.