kiren rijiju biography in hindi
kiren rijiju biography in hindi

Kiren Rijiju Latest News – किरेन रिजिजू ‘भारतीय जनता पार्टी’ के पूर्वोत्तर से आने वाले एक वरिष्ठ नेता है. उन्होंने भाजपा को ढाई दशक पहले ही जॉइन किया था और तब से वह लगातार पार्टी के साथ खड़े है. किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से भाजपा से चार बार के सांसद है और वह मोदी सरकार के तीनो ही कार्यकालों में मंत्री रहें है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्हें ‘संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों’ का मंत्री बनाया गया है. इस लेख में हम आपको संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू की जीवनी (Kiren Rijiju Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

किरेन रिजिजू की जीवनी (Kiren Rijiju Biography in Hindi)

पूरा नाम किरेन रिजिजू
उम्र 53 साल
जन्म तारीख 19 नवंबर 1971
जन्म स्थान नाखू, पश्चिम कामेंग (अरुणाचल प्रदेश)
शिक्षा बी.ए., एल.एल.बी.
कॉलेज हंसराज कॉलेज, दिल्ली
वर्तमान पद संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम रिनचिन खारू
माता का नाम चिरई रिजिजू
पत्नी का नाम रीना रिजिजू
बच्चे दो बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता नाखू पी.ओ. नफरा वेस्ट कामेंग, अरुणाचल प्रदेश
वर्तमान पता 9 कि.मी. मार्ग नई दिल्ली
फोन नंबर 09818671114, 8448800661
ईमेल kiren[dot]rijiju[at]sansad[dot]nic[dot]in

किरेन रिजिजू का जन्म और परिवार (Kiren Rijiju Birth & Family)

किरेन रिजिजू का जन्म 19 नवंबर 1971 को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले के नफरा के पास स्थित एक छोटे से गांव में हुआ था.

उनके पिता का नाम रिनचिन खारू है और माता का नाम चिराई रिजिजू है.

किरेन रिजिजू के पिता रिनचिन खारू अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के पहले अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रह चुके है. उन्होंने ही राज्य में पहली विधानसभा के सस्दयो को शपथ दिलवाई थी. प्रोटेम स्पीकर वह पद है जो स्थायी स्पीकर की नियुक्ति से पहले सदस्यों को शपथ दिलवाने के लिए अधिकृत होते है. इसी के बाद स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति होती है.

किरेन रिजिजू की शादी 2004 में जोराम रीना रिजिजू ​से हुई. जोराम रीना रिजिजू पढाई में बहुत आगे है. उन्हें अरुणाचल विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक मिल चुका हैं. उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित महिला कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज से बीए किया है और वह वर्तमान में अपने गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के एक कॉलेज डेरा नटुंग में इतिहास की प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत है. किरेन रिजिजू पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. किरेन रिजिजू बौद्ध है. उनका पूरा परिवार बौद्ध धर्म मानता है.

किरेन रिजिजू की शिक्षा (Kiren Rijiju Education)

किरेन रिजिजू ने वकालत की पढाई की है. किरेन रिजिजू ने वर्ष 1995 में दिल्ली के विख्यात कॉलेज, हंसराज से बीए (1992-95) किया था. उसके बाद उन्होंने वर्ष 1998 में दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय के कैंपस लॉ सेंटर से व्यावसायिक एलएलबी किया.

किरेन रिजिजू का शुरूआती जीवन (Kiren Rijiju Early Life)

किरेन रिजिजू राजनैतिक घराने से आते है और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रही है. छात्र जीवन में ही वह राजनीति से जुड़ गए थे. उनका युवा जीवन दिल्ली में ही बीता है और वह दिल्ली के परिवेश से अवगत है जबकि गृह राज्य अरुणाचल प्रदेश है. वह छात्र जीवन में खेल से भी जुड़े रहे है और कॉलेज के दिनों में वह एक प्रतिभावान खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. उन दिनों वह राष्ट्रीय खेलों में भी भाग लिया था और एक अच्छे खिलाड़ी के तौर पर अपना प्रदर्शन दिया था.

किरेन रिजिजू का राजनीतिक करियर (Kiren Rijiju Political Career)

किरेन रिजिजू भारत में एक लोकप्रिय युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें साहसी कदम उठाने एवं साहसिक कार्यों के लिए भी जाना जाता है. किरेन रिजिजू का 29 वर्ष की आयु में राजनीति में आना हुआ था. वह वर्ष 2000 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सक्रिय रूप से जुड़ गए. इसी के बाद वह वर्ष 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए अरुणाचल पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर खड़े हुए और उन्हें पहले ही चुनाव में जीत मिली. जीत के बाद किरेन रिजिजू अपने पहले ही कार्यकाल में विभिन्न संसदीय समितियों के सदस्य के रूप में चुने गए. रिजिजू उन दिनों पूर्वोत्तर के मुद्दों को भी लगातार उठाते रहे.

किरेन रिजिजू को 2009 के आम चुनाव में हार मिली पर वह 2014 के आम चुनावों में जब देश भर में मोदी की लहर थी तब वह एक बार फिर से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए एवं उन्हें मोदी के सत्ता में आते ही मंत्रिमंडल में भी शामिल किये गए. उन्हें मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह राज्य मंत्री बनाया गया. किरेन रिजिजू के लिए यह पहला अवसर था जब उन्हें केंद्र के मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. इस पद पर रहते हुए उन्होंने आंतरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और कानून व्यवस्था की मजबूती पर विशेष ध्यान दिया.

किरेन रिजिजू 2019 में फिर से अरुणाचल पश्चिम से जीत दर्ज की और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किये गए. इस बार उन्हें मोदी सरकार में युवा मामले और खेल मंत्री बनाया गया था.

हालाकिं 2021 में उनके मंत्रालय में फेर बदल किया गया और उन्हें जुलाई 2021 में कानून और न्याय मंत्री बना दिया गया पर मई 2023 में कुछ विवाद के बाद उन्हें इस मंत्रालय से हटाकर भू विज्ञान मंत्रालय दिया गया था. इसका कारण यह था कि रिजिजू मंत्री रहते न्यायपालिका और सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम व्यवस्था पर कई प्रश्न उठाये थे.

इसके बाद जब 2024 में 18वीं लोकसभा का आम चुनाव हुआ तब एक बार फिर से भाजपा ने किरेन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार वह फिर से जीत गए. यह उनकी चौथी जीत है. जीत के बाद किरेन रिजिजू को मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल किया गया और उन्हें संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों का केंद्रीय मंत्री बनाया गया.

वर्त्तमान में, किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम से भाजपा के सांसद है और मोदी 3.0 कैबिनेट में संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री है.

किरेन रिजिजू का व्यक्तित्व

किरेन रिजिजू का व्यक्तित्व कई मायनो में दूसरों के लिए प्रेरणादायी है. वह इसलिए क्योकि आमतौर पर नेता या फिर बड़े पद पाया हुआ व्यक्ति अनुशासन के प्रति लापरवाह हो जाया करते है, उन्हें ऐसा लगता है कि वह तो बहुत बड़े व्यक्ति है पर किरेन रिजिजू के साथ यह नहीं है उन्होंने अपने जीवन को पूरी तरह से अनुशासित रखा है. वह अपने शरीर और स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक है और उन्होंने शारीरिक फिटनेस को कायम रखा है. यही कारण है कि वह अपने आयु से कम दीखते है.

कम लोगो को मालूम है कि किरेन रिजिजू एक अच्छे आर्टिकल राइटर भी है. उन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक मुद्दों से संबंधित बिषयो पर कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के लिए लेख लिखा है.

किरेन रिजिजू ने संसद में अपनी उपस्थिति का रिकॉर्ड 90% से अधिक रखा है, जो उनके अपने काम के प्रति लगन को दर्शाता है.

किरेन रिजिजू की संपत्ति (Kiren Rijiju Net Worth)

2024 में लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार किरेन रिजिजू की चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 4 करोड़ 94 लाख हैं, जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको संसदीय मामलों और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू की जीवनी (Kiren Rijiju Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Leave a Reply