राजस्थान उपचुनाव के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ के आरोपी नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, टोंक के जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने कल मुख्य आरोपी नरेश की जमानत याचिका कर दी खारिज, वही कोर्ट ने इस मामले में 19 में से 18 अन्य आरोपियों को दी हैजमानत, बता दें समरावता थप्पड़ कांड, उपद्रव आगजनी और हिंसा के बाद जेल में बंद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा सहित कुल 19 आरोपियों की जमानत याचिका पर टोंक के जिला एवं सेशन न्यायधीश के समक्ष हुई थी सुनवाई, इस मामले में बहस पूरी होने के बाद नरेश मीणा को छोड़कर अन्य 18 आरोपियों को मिली जमानत, समरावता मामले में अब तक कुल 62 आरोपियों में से 61 को अलग अलग कोर्टों से मिल चुकी है जमानत, वही सोशल मीडिया पर नरेश मीणा के समर्थक उनकी कर रहे है रिहाई की मांग