Pankaj Chaudhary Latest News – पंकज चौधरी पूर्वांचल से बीजेपी के वरिष्ठतम नेता माने जाते है. वह 7 बार के सांसद है. वह मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके है. 2024 के आम चुनाव में भी उनकी विजयी हुई है. वह महाराजगंज से संसद सदस्य है. वह बीजेपी के ओबीसी वोटर्स का भी प्रतिनिधित्व करते है. वह नब्बे के दशक में राजनीति में आये थे और फिर कभी हार कभी जीत के साथ वह लगातार पूर्वांचल की राजनीति में बने हुए है. जब प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार सत्ता संभाली तब पंकज चौधरी को भी अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया और उन्हें राज्य मंत्री का पद दिया. पंकज चौधरी ने जून 2024 में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पद भार को संभाला. इस लेख में हम आपको मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री के पद पर आसीन यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में आने वाले महाराजगंज के एमपी श्री पंकज चौधरी की जीवनी (Pankaj Chaudhary Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
पंकज चौधरी की जीवनी (Pankaj Chaudhary Biography in Hindi)
पूरा नाम | पंकज चौधरी |
उम्र | 60 साल |
जन्म तारीख | 20 नवंबर 1964 |
जन्म स्थान | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश |
शिक्षा | बीए |
कॉलेज | गोरखपुर विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | महाराजगंज के एमपी |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | भगवती प्रसाद चौधरी |
माता का नाम | उज्ज्वला देवी |
पत्नी का नाम | भाग्य श्री |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | हरबंस गली शेषपुर, पी.ओ. गीता प्रेस गोरखपुर उत्तरप्रदेश |
वर्तमान पता | बंगला नंबर 20,पं. रविशंकर शुक्ल लेन कस्तूरबा गांधी मार्ग, दिल्ली |
फोन नंबर | 09868180565, 09415008246 |
ईमेल | pankaj[dot]chowdhary[at]sansad[dot]nic[dot]in |
पंकज चौधरी का जन्म और परिवार (Pankaj Chaudhary Birth & Family)
पंकज चौधरी का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 20 नवंबर 1964 को हुआ था. उनके पिता का नाम भगवती प्रसाद चौधरी जबकि माता का नाम उज्ज्वला देवी था. पंकज चौधरी की शादी 1990 को भाग्य श्री से हुई है. पंकज चौधरी के दो बच्चे है. उन्हें 1 बेटी और 1 बेटा है.
पंकज चौधरी हिन्दू है. वह जाति से कुर्मी है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
पंकज चौधरी की शिक्षा (Pankaj Chaudhary Education)
पंकज चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा महाराजगंज जिले से हुई थी. बाद में पंकज चौधरी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक (बीए) किया.
पंकज चौधरी का शुरूआती जीवन (Pankaj Chaudhary Early Life)
पंकज चौधरी जमींदार परिवार से आते है. ग्रामीण पृष्ठभूमि में पले-बढे होने के कारण पंकज चौधरी जमीनी स्तर से लोगो से जुड़े हुए है. उत्तर प्रदेश और बिहार में कुर्मी वोटर्स की संख्या बहुत अधिक है और यह सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. पंकज चौधरी कुर्मी जाति से ही आते है इसलिए बीजेपी के लिए पूर्वांचल में सीटों की संख्या को बढ़ाने के लिए पंकज चौधरी महत्वपूर्ण माने जाते है.
पंकज चौधरी का राजनीतिक करियर (Pankaj Chaudhary Political Career)
पंकज चौधरी की राजनीतिक यात्रा 1991 में शुरु हुई जब भाजपा के टिकट पर महाराजगंज से 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. जीत के बाद वह पहली बार वह संसद सदस्य बने थे. हालांकि इससे पहले ही वह वर्ष 1990 से लेकर 1991 तक गोरखपुर नगर निगम में उप महापौर रह चुके थे.
पंकज चौधरी 1996 में 11वीं लोकसभा और 1998 में 12वीं लोकसभा के लिए भी महाराजगंज चुने गए. पर 13वीं लोकसभा पंकज चौधरी की पराजय हुई थी. 1999 के आम चुनाव में वह सपा के अखिलेश सिंह से हार गए थे. इसके बाद पंकज चौधरी 14वीं लोकसभा जिसका गठन वर्ष 2004 में हुई थी में जीत गए थे पर अगले बार जब आम चुनाव हुआ तब वह फिर से एक बार पराजित हुए. 2009 में हुए आम चुनाव में पंकज चौधरी कांग्रेस के उम्मीदवार हर्षवर्धन से पराजित हो गए थे. लेकिन जब 2014 में मोदी लहर थी तब वह पुनः जीत दर्ज करने में सफल रहे और वह 2014 में जीतकर एक बार फिर से अपनी पुरानी सीट महाराजगंज से 16वीं लोकसभा के सदस्य बने.
2019 में जब आम चुनाव हुए तब पंकज चौधरी 17वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए. यह उनकी छठी बार की जीत थी. जीत के बाद उन्हें 2021 में मोदी मंत्रिमंडल में भी शामिल किया गया. वह 7 जुलाई, 2021 से लेकर 9 जून 2024 तक वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री पद पर रहे थे.
इसके बाद जब देश में 18वीं लोकसभा के चुनाव 2024 में हुआ तब वह सातवीं बार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से जीत दर्ज की. जीत के बाद पंकज चौधरी को मोदी कैबिनेट में फिर से शामिल किया गया और उन्हें फिर से वही पुराना मंत्रालय दिया गया.
पंकज चौधरी समय समय पर कई महत्वपूर्ण समितियों में सदस्य रह चुके है. वह रेल संबंधी समिति, सार्वजनिक उद्यमों संबंधी समिति, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी स्थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पेज जल व स्वच्छता मंत्रालय की समिति तथा रसायन व उर्वरक संबंधी स्थायी समिति के सदस्य रह चुके है.
वर्तमान में पंकज चौधरी यूपी के महाराजगंज से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं.
पंकज चौधरी की संपत्ति (Pankaj Chaudhary Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार पंकज चौधरी की सम्पत्ति 41.90 करोड़ हैं. इसके साथ ही उनके ऊपर 3 करोड़ का कर्ज भी है.
इस लेख में हमने आपको महाराजगंज के एमपी पंकज चौधरी की जीवनी (Pankaj Chaudhary Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.