‘इस बात को याद रखना कि…’- हनुमान बेनीवाल ने रेवंतराम डांगा पर कसा तंज! दिया ये बड़ा बयान

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, RLP पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल विधायक रेवंतराम डांगा पर कसा तंज, बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधायक और बीजेपी नेता रेवंतराम डांगा पर साधा निशाना, एक कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- आप सब से पूछता हूं कि जिसको आपने वोट दिया आज वो कहां हैं? किसी को पता नहीं, इस बात को याद रखना, जिसने आपको चलना सिखाया, लड़ना सिखाया और आपका मान सम्मान पूरे देश में बढ़ाया, उसे रखो मजबूत, बाकी नेता तो हैं घुमक्कड़, उनका क्या भरोसा कि कब वे बीजेपी में चले जाएं और कब कर लें कांग्रेस ज्वाइन, कुछ तो आरएलपी में आने के लिए भी थे तैयार, लेकिन मैंने उन्हें नहीं आने दिया, बेनीवाल ने आगे कहा- अब हम अपने जिले को नई दिशा दिखाते हुए आगे बढ़ना है, मुझे खुशी है कि राजस्थान में मेरा मुकाबला करने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पास खुद के नेता ही नहीं हैं, ये लोग राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छटे हुए लोगों को अपना नेता बना रहे हैं, अब उनके पास और कोई बचा ही नहीं, बता दें उपचुनाव में हनुमान बेनीवान की पत्नी कनिका बेनीवाल 13 हजार वोटों से हार गई थीं

Google search engine