Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीएसपी सिंह बघेल की जीवनी | S P Singh Baghel Biography in...

एसपी सिंह बघेल की जीवनी | S P Singh Baghel Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

S P Singh Baghel Latest News – उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले एस पी सिंह बघेल किसी समय यूपी पुलिस हुआ करते थे. कभी वह उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर के पद तैनाल हुआ करते थे. बाद में उनका राजनीति में आना हुआ और फिर वह आगे ही बढ़ते रहें. 2024 के आम चुनाव में जब उनकी आगरा लोकसभा सीट से जीत हुई तब उन्हें मोदी के तीसरे कार्यकाल में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी उद्योग व पंचायती राज का राज्य मंत्री बनाया गया.

सब इंस्पेक्टर से केंद्रीय मंत्री बनने वाले एस पी सिंह बघेल की जीवनी बड़ी रोचक और रोमांच से भरपूर है. इस लेख में हम आपको मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री के पद पर आसीन आगरा के एमपी श्री एसपी सिंह बघेल की जीवनी (S P Singh Baghel Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

एसपी सिंह बघेल की जीवनी (S P Singh Baghel Biography in Hindi)

पूरा नाम सत्य पाल सिंह बघेल
उम्र 64 साल
जन्म तारीख 21 जून, 1960
जन्म स्थान इटावा, उत्तर प्रदेश
शिक्षा एल.एल.बी., पीएच.डी., एम.ए.
कॉलेज कनाडा के वेस्टर्न ओंटारियो विश्वविद्यालय
वर्तमान पद आगरा से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम राम भरोसे सिंह
माता का नाम राम श्री देवी
पत्नी का नाम मधु
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 44 एम.आई.जी., न्यू शाहगंज, साकेत आगरा उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता बंगला नंबर -7 के. कामराज लेन नई दिल्ली
फोन नंबर 09455074270
ईमेल agramp88[at]gmail[dot]com

एसपी सिंह बघेल का जन्म और परिवार (S P Singh Baghel Birth & Family)

एसपी सिंह बघेल का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उमरी कस्बे के भटपुरा गांव में 21 जून, 1960 को हुआ था. एसपी सिंह बघेल का पूरा नाम सत्य पाल सिंह बघेल  है. उनके पिता का नाम राम भरोसे सिंह जबकि माता का नाम राम श्री देवी था. एस पी सिंह बघेल की शादी 30 नवंबर 1989 को मधु से हुई है. एस पी सिंह बघेल के दो बच्चे है. उन्हें 1 बेटी और 1 बेटा है. एस पी सिंह बघेल हिन्दू है. वह जाति से गड़रिया (अनुसूचित जाति) है. उनपर तीन आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

एसपी सिंह बघेल की शिक्षा (S P Singh Baghel Education)

एस पी सिंह बघेल ने डॉक्टरेट की है. उन्होंने वर्ष 1987 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से एलएल.बी. किया. उसके बाद वर्ष 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से एमए किया. बाद में वर्ष 2013 में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से डॉक्टरेट किया.

एसपी सिंह बघेल का शुरूआती जीवन (S P Singh Baghel Early Life)

एस पी सिंह बघेल एक सामान्य परिवार से आते है. इनका शुरूआती जीवन नेतागिरी से कोसो दूर गुजरा था. पढाई में अग्रणी रहने वाले बघेल अच्छी शिक्षा पाकर नौकरी की तैयारी की और अस्सी के दशक में यूपी में पुलिस विभाग में लग गए. उनकी सब इंस्पेक्टर यानि दरोगा में बहाली हो गई. उनकी ट्रेनिंग मुरादाबाद में हुई. बाद में उनकी पहली पोस्टिंग मेरठ में हुई. किस्मत के धनी बघेल की पोस्टिंग वीआईपी थाने सिविल लाइन एरिया में हुई. कद काठी और रौबदार बघेल जल्द ही दबदबा बढ़ाने में कामयाब रहें. किस्मत ने बधेल का एक बार फिर जमकर साथ दिया और रौबदार बधेल की उन दिनों स्पेशल ड्यूटी लखनऊ में लग गई. वहां उनकी ड्यूटी तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा देने में लगी थी. यही से बघेल की राजनीति में आने का मार्ग खुल गया और एक सब इंस्पेक्टर से केंद्रीय मंत्री बनने तक की यात्रा तय की. इससे पहले वह यूपी के मुख्यमंत्री रहे एन डी तिवारी की सुरक्षा में भी रह चुके थे.

एसपी सिंह बघेल का राजनीतिक करियर (S P Singh Baghel Political Career)

एस पी सिंह बघेल की राजनीतिक यात्रा 1998 में शुरु हुई जब वे समाजवादी पार्टी से अपना पहला जलेसर विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत गए. इस सीट से वह लगातार तीन बार1998, 1999 और 2004 में विधायक चुने गए. इसके बाद सपा ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया. जिसके बाद वह मायावती की पार्टी बसपा में शमिल हो गए.

इसके बाद बघेल ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार के तौर पर दो लोकसभा चुनाव लड़े पर सफलता हाथ नहीं लगी और लगातार दोनों ही चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा. इसी के बाद बसपा के टिकट पर वह 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए.

इसके बाद बघेल ने पार्टी बदल ली और भाजपा में शामिल हो गए. यह उनकी तीसरी पार्टी थी और तब से लेकर बघेल भाजपा के साथ बने हुए है. चूँकि बघेल पिछड़े वर्ग से आते है इसलिए बघेल को 2015 में भाजपा ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया. बघेल को भाजपा ने 2017 में टूंडला विधानसभा सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार बनाया जिसमें बघेल की जीत हुई. जीत के बाद जब यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तब बघेल को भी यूपी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वह वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2019 तक उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य पालन के कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन थे.

पर 2019 में भाजपा ने उन्हें आगरा लोक सभा से टिकट दिया. भाजपा में रहते उनकी राजनीति का यह पहला अवसर था जब वह यूपी से बाहर निकलकर दिल्ली की राजनीति में प्रवेश किया था. इस चुनाव में उनकी जीत हुई और वह जीतकर भाजपा का सांसद.

2019 के आम चुनाव के बाद जब केंद्र में मोदी 2.0 सरकार बनी तब एसपी सिंह बघेल भी केंद्रीय मंत्रिमडल में कुछ वर्षो के बाद शामिल किये गए. एस पी सिंह बघेल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में 7 जुलाई 2021 से लेकर 18 मई 2023 तक कानून और न्याय राज्य मंत्री बनाये गए थे.

उसके बाद जब 2024 में 18वीं लोकसभा चुनाव हुए तब भाजपा ने उन्हें दोबारा आगरा से अपना उम्मीदवार बनाया और इस बार वह फिर से जीत गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेश चंद्र कर्दम को 2 लाख 72 हजार के भारी मतों के अंतर से पराजित किया. जीत के बाद बघेल को मोदी कैबिनेट में फिर से शामिल किया गया.

वर्तमान में एसपी सिंह बघेल आगरा से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी उद्योग एवं पंचायती राज का राज्य मंत्री हैं.

एसपी सिंह बघेल की संपत्ति (S P Singh Baghel Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी सम्पत्ति 8.75 करोड़ हैं. इसके साथ ही उनके ऊपर 63 लाख का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको आगरा से लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एसपी सिंह बघेल की जीवनी (S P Singh Baghel Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img