राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, खिंवसार विधायक रेवंत राम डांगा ने अपनी ही भजनलाल सरकार पर लगाए आरोप, रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लिखा है पत्र, डांगा ने अपने ही क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप, इसके साथ ही रेवंत राम डांगा ने हनुमान बेनीवाल पर दोनों पार्टियों से सांठ-गांठ कर अपनी राजनीति चलाने का लगाया आरोप, वही इस चिट्ठी को लेकर अब उठे कई सवाल, सोशल मीडिया पर इसे लेकर हो रही है चर्चा, सरकार से कैसे लीक हुई डांगा की चिट्ठी? चिट्ठी पर अफ़सरों के निर्देशों की नोटिंग सहित लीक हुई चिट्ठी पर मचा अब बवाल! वही अब उठने लगे कई सवाल, क्या इसका फ़ायदा सांसद हनुमान बेनिवाल को मिलेगा! वही इसे लेकर एक यूजर ने लिखा- मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जानकारी लीक करें तो अनुशासनहीनता नोटिस और सरकार जानकारी लीक करें तो खामोशी… वाह बीजेपी वाह
