महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के मुखिया शरद पवार की जमकर की तारीफ, फडणवीस ने शरद पवार के उस बयान की तारीफ की जिसमें पवार ने आरएसएस की प्रशंसा की थी, सीएम फडणवीस ने कहा- शरद पवार हैं चाणक्य,उन्होंने महसूस किया होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी द्वारा प्रचारित किया गया फेक नैरेटिव, विधानसभा चुनाव में कैसे हो गया पंचर, शरद पवार के ध्यान में आया होगा कि यह शक्ति (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) नियमित राजनीति करनेवाली नही हैं, राष्ट्र निर्माण करने वाली है यह शक्ति, आखिरी अपने प्रतिद्वंदी की भी तारीफ करनी पड़ती है, इसीलिए उन्होंने आरएसएस की तारीफ की होगी, वही शरद पवार की पार्टी के महायुति या एनडीए में मिलने की बात पर सीएम फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, कहा- अगर आप 2019 से 2024 तक हुए घटनाक्रमों को देखें, तो मुझे एहसास हुआ कि कोई भी चीज नहीं है असंभव, उद्धव ठाकरे किसी दूसरी पार्टी में चले जाते हैं और अजित पवार आ जाते हैं हमारे पास, राजनीति में कुछ भी हो सकता है, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि ऐसा होना चाहिए, बता दें शरद पवार ने RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि आरएसएस का काम करने का तरीखा है अनोखा, इसमें उल्लेख किया गया है कि अगर संघ परिवार किसी कार्यकर्ता के जीवन के महत्वपूर्ण 20 वर्ष छीन भी लेता है, तो उसे संयोग पर नहीं छोड़ा जाता, बल्कि शेष जीवन के लिए उसे सही स्थान पर किया जाता है समायोजित