‘मेरी मनोकामना है आप मुख्यमंत्री बन जाओ’ -इस पर दिया कुमारी ने कहा- अरे…

diya kumari
diya kumari

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का झुंझुनूं दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, दिया कुमारी के सामने आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल ने डिप्टी सीएम से कहा- मेरी मनोकामना है कि भजनलाल शर्मा के बाद आप मुख्यमंत्री बनें, इसके तुरंत बाद दिया कुमारी ने टोक दिया और कहा- अरे नही आप ऐसे मत बोलो, वही अब 10 से 15 सेकंड तक चली इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है काफी वायरल, बता दें नांगल गांव में आरपीएससी के पूर्व सदस्य शिवपाल सिंह नांगल एक गौशाला का करते है संचालन, दिया कुमारी भी शिवपाल सिंह नांगल के आग्रह पर पहुंची थी गौशाला में

Google search engine