सुनीता विलियम्स की जीवनी | Sunita Williams Biography in Hindi

sunita williams biography in hindi
sunita williams biography in hindi

Sunita Williams Latest News – सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमरीकी एस्ट्रोनॉट है. उनके पिता भारत से ही थे जबकि उनकी माता अमरीकी थी. सुनीता अमरीकी नौसेना में अधिकारी भी रह चुकी है. उन्हें सबसे अधिक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री का भी गौरव प्राप्त है. वह कई बार स्पेस स्टेशन का दौरा कर चुकी है पर इस बार उनका यह दौरा नासा के लिए भी चुनौती बन गई क्योकि उनकी वापसी को लेकर कई दिक्क़ते आ गई पर लगभग  नौ महीने के बाद वह धरती पर सुरक्षित वापसी में सफल रही है और इस समय वह सुरक्षित है. इस लेख में हम आपको सुनीता विलियम्स की जीवनी (Sunita Williams Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सुनीता विलियम्स की जीवनी (Sunita Williams Biography in Hindi)

पूरा नाम सुनीता विलियम्स
उम्र 59 साल
जन्म तारीख 19 सितम्बर, 1965
जन्म स्थान यूक्लिड , ओहियो, अमेरिका
शिक्षा इंजीनियरिंग
कॉलेज यूनाइटेड स्टेट्स नेवल अकादमी
वर्तमान पद भारतीय मूल की अमरीकी एस्ट्रोनॉट
व्यवसाय राजनीतिज्ञ,एस्ट्रोनॉट
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम दीपक पंड्या
माता का नाम बोनी पंड्या
पति का नाम माइकल जे. विलियम्स

सुनीता विलियम्स का जन्म और परिवार (Sunita Williams Birth & Family)

सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितम्बर, 1965 को अमेरिका के ओहियो, यूक्लिड में हुआ था. लेकिन सुनीता विलियम्स नीडहम, मैसाचुसेट्स को अपना गृहनगर मानती हैं. उनके पिता का नाम दीपक पंड्या था, जो मूल रूप से भारत के गुजरात के मेहसाणा जिले के रहने वाले थे. इसी कारण उनका नाम सुनीता है, जो एक हिंदी नाम है, को रखा गया है. सुनीता की माता उर्सुलाइन बोनी पंड्या थी. जो एक स्लोवेनियाई अमेरिकी थीं. सुनीता के पिता एक भारतीय-अमेरिकी न्यूरोएनाटोमिस्ट थे. उनके माता-पिता फालमाउथ, मैसाचुसेट्स में रहते थे. सुनीता अपने माता पिता के तीन सन्तानो में सबसे छोटी है. सुनीता विलियम्स से चार साल बड़ा उनका एक भाई जबकि तीन साल बड़ी एक बहन है. भाई का नाम जे थॉमस है जबकि बहन का नाम दीना अन्नाद है.

सुनीता विलियम्स का विवाह लगभग बीस वर्ष पहले टेक्सास में रहने वाले जे. विलियम्स से हुआ. तब दोनों अपने करियर की शुरुआत एक हेलिकॉप्टर पायटल के तौर पर की थी. उन दिनों वे दोनों अमरीका के टेक्सास के एक उपनगरीय ‘ह्यूस्टन’ में रहा करते थे.

सुनीता विलियम्स की शिक्षा (Sunita Williams Education)

सुनीता विलियम्स ने 1983 में नीडहम हाई स्कूल से स्नातक की है. उन्होंने 1987 में यूनाइटेड स्टेट्स नेवल अकादमी से भौतिक विज्ञान में स्नातक किया है जबकि 1995 में उन्होंने फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग प्रबंधन में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है.

सुनीता विलियम्स का शुरूआती जीवन (Sunita Williams US Navy Career)

सुनीता विलियम्स मई 1987 में अमेरिकी नौसेना में एक ध्वजवाहक के रूप में काम किया गया था. जहाँ छह माह के बाद उन्हें स्थायी नियुक्ति मिली थी. तब उन्हें बेसिक डाइविंग ऑफिसर का पद दे दिया गया. इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर उड़ाने के लिए नियुक्त किया गया. ये सभी सेवाएं अमरीकी सेना से जुड़े थे. सुनीता विलियम्स के स्नातक पास हो जाने के बाद उन्हें रोटरी विंग एयरक्राफ्ट टेस्ट डायरेक्टोरेट में एच – 46 प्रोजेक्ट ऑफिसर और टी – 2 में वी-22 चेज़ पायलट के रूप में नियुक्त किया गया. बाद में, उन्हें स्क्वाड्रन सेफ्टी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया और फिर उन्होंने यूएसए आर्मी की कई हेलिकॉप्टरो को उड़ाए.

उसके बाद सुनीता विलियम्स दिसंबर 1995 में रोटरी विंग विभाग में प्रशिक्षक और स्कूल के सुरक्षा अधिकारी के तौर पर नौसेना परीक्षण पायलट स्कूल में वापस चली गईं. इसके बाद सुनीता विलियम्स को जून 1998 में साइपन में तैनात किया गया था जब उन्हें नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम के लिए चुना गया था. सुनीता ने 30 से अधिक प्रकार के विमानों को उड़ाने एवं उन्हें 3,000 से अधिक घंटे तक उड़ाने का अनुभव प्राप्त हैं. सुनीता विलियम्स 2017 में अमीरीकी नौसेना से रिटायर हुईं.

सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष के क्षेत्र में करियर (Sunita Williams Space Journey)

सुनीता विलियम्स का नासा में करियर अगस्त 1998 में शुरू हुआ. नासा ने  जुलाई 2015 में सुनीता विलियम्स को अमेरिकी वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ानों के लिए अंतरिक्ष यात्रियों के तौर पर चुना. इसके बाद 5 जून 2024 को स्टारलाइनर के प्रक्षेपण में सुनीता को चुना गया. इस मिशन का समय आठ दिन निर्धारित किया गया था, पर बोइंग के स्टारलाइनर सेवा मॉड्यूल में खराबी के कारण नासा ने विलियम्स और विल्मोर को आठ महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर ही छोड़ दिया. क्योकि उनके पास लौटने के लिए पर्याप्त तकनीती सुविधा नहीं थे.

हीलियम लीक व अन्य तकनीकी प्रणाली में खराबी आने के कारण उनकी वापसी नासा के लिए एक चुनौती बन गई. पर काफी प्रयास के बाद 18 मार्च, 2025 को पृथ्वी पर उनकी सफल वापसी संभव हो पायी. फिलहाल वह सुरक्षित है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है. सुनीता और उनके एक सहयोगी बुच विल्मोर लगभग नौ महीने तक आईएसएस पर फंसे रहे थे. नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे रहने के बाद 18 मार्च, 2025 को सुनीता और उनके साथी मैक्सिको की खाड़ी में फ्लोरिडा के तट सुरक्षित रूप से उतरे.

सुनीता विलियम्स का धर्म (Sunita Williams’s Religion)

सुनीता विलियम्स भारतीय मूल की अमेरिकी महिला है. उनके पिता हिन्दू थे जबकि उनकी माता ईशाई. पर सुनीता सुनीता विलियम्स हिन्दू धर्म को मानती है और वह हिन्दू है  चूँकि वह स्पेस की दुनिया से वर्षो से जुडी हुई है और वह इसी कड़ी में दिसंबर 2006 में भगवद गीता की एक प्रति लेकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गईं थी. इसी तरह कुछ वर्षो के बाद की अपनी यात्रा में उन्होंने जुलाई 2012 में ओम का एक प्रतिक और उपनिषदों की एक प्रति लेकर गईं थी. सुनीता विलियम्स सितंबर 2007 में भारत आ चुकी है और उस समय वह अपने पैतृक गांव झूलासन भी गई थी. तब उन्हें विश्व गुजराती समाज द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल विश्व प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनका भारत आना कई बार हो चुका है. 2013 में भी वह भारत आ चुकी है.

इस लेख में हमने आपको भारतीय मूल की अमरीकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की जीवनी (Sunita Williams Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engine