नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से पंजीकरण पोर्टल पुन: शुरू करके समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद का पंजीकरण पुन: प्रारंभ करने की मांग, नागौर आवास पर मूंगफली उत्पादक किसानों ने की सांसद बेनीवाल से मुलाकात, मूंगफली खरीद प्रक्रिया के संबंध में अवगत करा करवाते हुए MSP पर मूंगफली खरीद हेतु पुन: पंजीकरण शुरू करवाने की रखी मांग, हनुमान बेनीवाल ने कहा – हर साल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर सरकार के दावे नजर आते है फेल, चूंकि गांवों में कमजोर नेटवर्क की वजह से सारे किसान पंजीकरण नहीं करा पाए, ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप किसानों को नहीं मिला पूरा फायदा, पंजीकरण फिर से करने से शेष रहे किसानों को मिलेगा लाभ, नियमित जन सुनवाई की समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत भी कराया.