Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीसुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी | Sudip Bandyopadhyay Biography in Hindi

सुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी | Sudip Bandyopadhyay Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Sudip Bandyopadhyay Latest News – सुदीप बंदोपाध्याय बंगाल के एक बड़े नेता माने जाते है. वह ममता की पार्टी टीएमसी से है. सुदीप बंदोपाध्याय टीएमसी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे है. ममता बनर्जी ऐसे नेताओ के दम पर ही बंगाल में वामपंथी सरकार को उखाड़कर अपनी पार्टी की नींव को स्थापित कर पायी थी. राज्य में सुदीप की लोकप्रियता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज तक उन्होंने न तो कोई विधानसभा का चुनाव को हारा है और न ही लोकसभा का चुनाव को. ऐसी बात नहीं है कि उन्होनें कम चुनाव लड़ा हो. सुदीप बंदोपाध्याय 5 बार के विधायक और 5 बार के सांसद चुने जा चुके है. उन्होंने राज्य और केंद्र दोनों की राजनीति में समय समय पर भाग लिया. कांग्रेस पार्टी से अपनी राजनीतिक यात्रा आरम्भ करने वाले सुदीप वर्तमान में कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा में टीएमसी पार्टी के सांसद है. इस लेख में हम आपको सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी (Sudip Bandyopadhyay Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

सुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी (Sudip Bandyopadhyay Biography in Hindi)

पूरा नाम सुदीप बंदोपाध्याय
उम्र 76 साल
जन्म तारीख 6 जनवरी 1949
जन्म स्थान बेहरामपुर, पश्चिम बंगाल
शिक्षा बी.एस.सी
कॉलेज के.एन. कॉलेज, बरहामपुर, पश्चिम बंगाल
वर्तमान पद कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा में टीएमसी पार्टी के सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम विश्वेश्वर बंद्योपाध्याय
माता का नाम ज्योत्सना बंद्योपाध्याय
पत्नी का नाम नयना
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता 72/4 एस.एन. बनर्जी रोड, मौलाली कोलकाता पश्चिम बंगाल
वर्तमान पता 1, डुप्लेक्स नॉर्थ एवेन्यू जीपीओ नई दिल्ली
फोन नंबर 09013180066
ईमेल sudip[at]sansad[dot]nic[dot]in

सुदीप बंदोपाध्याय का जन्म और परिवार (Sudip Bandyopadhyay Birth & Family)

सुदीप बंदोपाध्याय का जन्म 6 जनवरी 1949 को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर जिले में हुआ था. सुदीप बंदोपाध्याय के माता पिता का नाम विश्वेश्वर बंद्योपाध्याय और ज्योत्सना बंद्योपाध्याय था.

सुदीप बंदोपाध्याय का विवाह 15-जुलाई-1991 को नयना के साथ हुआ था. नयना बांग्ला फिल्म की प्रसिद्ध नायिका रह चुकी है, साथ ही वह भी बंगाल की क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय रही है. वह 2014 से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बंगाल की चौरंगी विधानसभा क्षेत्र की विधायक हैं. इससे पहले नयना बंदोपाध्याय 2001 से लेकर 2006 तक तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बउबाजार विधानसभा क्षेत्र की विधायक रह चुकी है. सुदीप बंदोपाध्याय पर 2 आपराधिक मामले दर्ज है. सुदीप बंदोपाध्याय हिन्दू हैं. वह जाति ब्राह्मण हैं.

सुदीप बंदोपाध्याय की शिक्षा (Sudip Bandyopadhyay Education)

सुदीप बंदोपाध्याय ने वर्ष 1970 में कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. (स्नातक) किया था.

सुदीप बंदोपाध्याय का राजनीतिक करियर (Sudip Bandyopadhyay Political Career)

सुदीप बंदोपाध्याय की राजनीतिक यात्रा वर्ष 1982 से शुरू हुई है. इसी वर्ष सुदीप ने कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीति में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह पहली बार पश्चिम बंगाल की 10वीं विधानसभा में वर्ष 1987 में बंगाल के बाऊ बाजार निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत गए. जीत के बाद वह पहली बार विधायक बने और कोलकाता विधानसभा पहुंचे. इसके बाद वह लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे और वह 1987 से लगातार 1996 तक बंगाल के बाऊ बाजार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे जबकि वह यहाँ से वर्ष 1987 से लेकर वर्ष 1998 तक बंगाल की 10वीं, 11वीं और 12वीं विधानसभा में विधायक रहे है.

इसके बाद सुदीप बंदोपाध्याय कांग्रेस छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में शामिल हो गए. टीएमसी ने पहली बार उन्हें वर्ष 1999 में कलकत्ता उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से अपन उम्मीदवार बनाया और सुदीप अपने पहले ही लोकसभा चुनाव में जीत भी गए. जीत के बाद सुदीप बंदोपाध्याय 12वीं लोक सभा के सदस्य बने और लोकसभा पहुंचे. बाद में सुदीप केंद्र की सार्वजनिक उपक्रम समिति, व्यापार सलाहकार समिति, शहरी और ग्रामीण विकास संबंधी स्थायी समिति, संचार संबंधी स्थायी समिति और रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी बनाये गए थे.

देश में जब 1999 में पुनः लोकसभा के चुनाव हुए तब सुदीप दूसरी बार कोलकाता उत्तर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 13वीं लोकसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए. सुदीप इस बार विशेषाधिकार समिति के सदस्य बनाये गए थे. वह इस बार अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल, लोकसभा के मुख्य सचेतक भी बनाये गए थे. इसके अलावे वह वित्त संबंधी स्थायी समिति, संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना संबंधी समिति, श्रम और कल्याण संबंधी स्थायी समिति, सार्वजनिक उपक्रम संबंधी समिति के सदस्य और वक्फ बोर्ड संबंधी संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य भी नियुक्त किये गए थे.

इसके बाद सुदीप बंदोपाध्याय 2004 में चुनाव नहीं लड़ा और बाद में राज्य की विधानसभा चुनाव में भाग लिया. सुदीप एक बार फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय हुए और राज्य में होने वाले वर्ष 2006 में 14वीं विधानसभा के लिए टीएमसी के टिकट पर बाऊ बाजार से खड़े हुए और वह फिर से जीत गए. जीत के बाद एक बार वह पुनः सांसद से विधायक बने और कोलकाता विधानसभा पहुंचे.

लेकिन कुछ ही वर्षो में सुदीप को राज्य की राजनीति से फिर से मोह भंग हो गया और वह पुनः केंद्र की ओर दौर लगाया. सुदीप बंदोपाध्याय 2009 के आम चुनाव में कोलकाता उत्तर लोक सभा क्षेत्र से फिर से टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर खड़े हुए और फिर से जीत गए. जीत के बाद वह 15वीं लोक सभा के सदस्य बने. यह उनकी लोकसभा में तीसरी बार की जीत थी. वह मनमोहन सरकार 20 में जुलाई 2011 से लेकर 22 सितम्बर 2012 तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भी रह चुके है. इसके साथ ही वह लोक सभा में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता भी रह चुके है.

जब देश में 2014 का आम चुनाव हुआ तब सुदीप कोलकाता उत्तर से 16वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए. उन्होंने भाजपा के राहुल सिन्हा को हराया.

इसके बाद सुदीप कार्य मंत्रणा समिति, लोक लेखा समिति; वित्त संबंधी स्थायी समिति; संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति; नागरिक उड्डयन मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति और संसद सदस्यों की स्थानीय क्षेत्र विकास योजना समिति के भी सदस्य बनाये गए थे. इसके अलावे भी वह अन्य कई समितियों के सदस्य बनाये गए थे.

इसके बाद सुदीप बंदोपाध्याय 2019 के आम चुनाव में भी टीएमसी के टिकट पर कोलकाता उत्तर लोक सभा क्षेत्र से खड़े हुए और फिर से जीत गए. इस तरह वह फिर से एक बार फिर से 17वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्य बने. लोक सभा में यह उनकी चौथी जीत थी.

सुदीप बंदोपाध्याय 2024 के आम चुनाव में भी टीएमसी के टिकट पर ही कोलकाता उत्तर लोक सभा क्षेत्र से एक बार फिर से खड़े हुए और पुनः जीत हासिल की.  इस जीत के साथ ही वह 18वीं लोकसभा के सदस्य बन गए. लोक सभा में यह उनकी पांचवी है.

वर्तमान में, सुदीप बंदोपाध्याय पश्चिम बंगाल के कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा के लिए तृणमूल कांग्रेस के निर्वाचित सदस्य (सांसद) है.

सुदीप बंदोपाध्याय की संपत्ति (Sudip Bandyopadhyay Net Worth)

2024 में लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार सुदीप बंदोपाध्याय की चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 8 करोड़ 48 लाख हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं हैं.

इस लेख में हमने आपको कोलकाता उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 18वीं लोक सभा में टीएमसी पार्टी के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की जीवनी (Sudip Bandyopadhyay Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

 

 

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img