कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने समरावता कांड पर की प्रेस वार्ता, इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार को दी चेतावनी, कहा- सरकार 24 तारीख तक न्यायिक जांच और संपत्ति के नुकसान को लेकर अपनी नीति करे स्पष्ट, यदि ऐसा नहीं होता है, तो 24 तारीख को विधानसभा सत्र का एजेंडा हमारे सामने होगा, इसके बाद हम प्रेस वार्ता नहीं करेंगे, बल्कि विधानसभा घेराव की कर देंगे घोषणा, वही थप्पड़ काण्ड के आरोपी नरेश मीणा को लेकर प्रहलाद गुंजल ने कहा- नरेश मीणा को जेल में रखकर क्या करना चाहते हो, नरेश क्या खूनी है, नरेश क्या बलात्कारी है, नरेश क्या चोर है,आप थप्पड़कांड के लिए क्या उसे फांसी लगा दोगे, मुझे लगता है कि उसके इमोशन्स को खत्म करने के लिए रखा गया है जेल में, ये सरकार दलित आदिवासी विरोधी मानसिकता की है सरकार



























