‘अगर ज्योति मिर्धा इस खत को…’ -गजेंद्र सिंह खींवसर ने MLA डांगा के वायरल लेटर पर दिया ये बयान

Gajendra Singh Khimsar on jyoti mirdha
Gajendra Singh Khimsar on jyoti mirdha

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, खींवसर से बीजेपी विधायक रेवतराम डागा के वायरल पत्र पर बोले कैबिनेट मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, बीते दिनों खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा का वायरल हुआ था एक पत्र, जिसमें विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया और अपने क्षेत्र में अधिकारियों की कार्य प्रणाली के बारे में पत्र लिखा था, वही विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वीर होने के बाद सोशल मीडिया पर आरोपों का दौर शुरू हो गया था शुरू, इस मामले पर बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने बिना नाम लिए गजेंद्र सिंह खींवसर पर साधा था निशाना, वही आज जैसलमेर दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस मामले पर कहा- मेरा इसमें कोई रोल नहीं है, मैं मंत्री पद पर हूं और मुझ पर कई जिम्मेदारियां हैं ऐसी ओछी राजनीति करने के लिए मेरे पास समय नहीं है, अगर ज्योति मिर्धा इस खत को मुझसे जोड़ रही है तो मुझसे ज्यादा वही इस सवाल का जवाब दे सकती है, वही उन्होंने कहा कि आरोप किसी पर भी लगाना आसान है लेकिन जब प्रमाणिकता की बात आती है तब पैर पीछे करने वाले इस बात पर जरूर विचार करें

Google search engine