अन्नपूर्णा देवी की जीवनी | Annpurna Devi Biography in Hindi

annpurna devi biography in hindi
annpurna devi biography in hindi

Annpurna Devi Latest News – अन्नपूर्णा देवी मोदी सरकार में मंत्री है और वह झारखंड के कोडरमा लोक सभा क्षेत्र से दो बार की सांसद है. वह 2019 से लगातार चुनाव जीत रही है. इस बार भी उन्होंने कोडरमा से जीत हासिल की है. अन्नपूर्णा देवी एक समय लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की प्रमुख नेत्री मानी जाती थी और वह कुछ वर्षो तक बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुकी थी. वैसे वह बाद में झारखंड में भी मंत्री रह चुकी है पर अब वह झारखंड में भाजपा का महिला चेहरा है और इसी कारण मोदी सरकार में उन्हें मंत्रालय में स्थान मिला है. इस लेख में हम आपको केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जीवनी (Annpurna Devi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

अन्नपूर्णा देवी की जीवनी (Annpurna Devi Biography in Hindi)

पूरा नाम अन्नपूर्णा देवी
उम्र 55 साल
जन्म तारीख 02 फरवरी 1970
जन्म स्थान दुमका के अजमेरी, झारखंड
शिक्षा एमए
कॉलेज रांची विश्वविद्यालय
वर्तमान पद केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम ताराप्रसन्न महतो
माता का नाम रेवती देवी
पति का नाम रमेश प्रसाद यादव
बच्चे दो बेटे और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता विला.करियाबार, पी.ओ. कर्म पी.एस. एवं जिला. कोडरमा कोडरमा, झारखंड
वर्तमान पता 11 तीन मूर्ति लेन नई दिल्ली
फोन नंबर 011-23071331, 23071332
ईमेल annpurnadevi[dot]koderma[at]sansad[dot]nic[dot]in

अन्नपूर्णा देवी का जन्म और परिवार (Annpurna Devi Birth & Family)

अन्नपूर्णा देवी का जन्म 2 फरवरी 1970 को दुमका के अजमेरी, बिहार (वर्तमान झारखंड) में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री ताराप्रसन्न महतो और माता का नाम रेवती देवी है.

अन्नपूर्णा देवी का विवाह 13-मार्च-1993 को रमेश प्रसाद यादव के साथ हुआ था. अन्नपूर्णा देवी के पति रमेश प्रसाद यादव भी सक्रिय राजनीति में है और वह 1990 में जनता दल के सदस्य के रूप में कोडरमा से बिहार विधान सभा सदस्य के तौर पर चुने गए थे. रमेश प्रसाद यादव 1995 में इस विधानसभा से दो बार सदस्य के रूप में चुने गए थे.

अन्नपूर्णा देवी की 3 संतान है. उन्हें दो बेटा और एक बेटी है. उनका स्थायी निवास स्थान कोडरमा, झारखंड है जबकि वर्तमान में वह दिल्ली में रहती है. अन्नपूर्णा देवी धर्म से हिन्दू है. अन्नपूर्णा देवी पर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

अन्नपूर्णा देवी की शिक्षा (Annpurna Devi Education)

अन्नपूर्णा देवी ने रांची विश्वविद्यालय, रांची से इतिहास में स्नातकोत्तर (एमए) किया है.

अन्नपूर्णा देवी का राजनीतिक करियर (Annpurna Devi Political Career)

मोदी सरकार में अन्नपूर्णा देवी झारखंड भाजपा की लोकप्रिय नेत्री है. अन्नपूर्णा देवी झारखंड में भाजपा का महिला चेहरा भी है. पर इससे पहले वह लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से थी और उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा इसी पार्टी से शुरू की थी. उनके पति भी राजद से है और वह भी अविभाजित बिहार में दो बार एमएलए के तौर पर चुने गए थे.

अन्नपूर्णा देवी की राजनीति यात्रा नब्बे के दशक में तब शुरू हुई थी जब अविभाजित बिहार (बिहार+झारखंड) में लालू युग का बोलवाला शुरू हुआ. वह पहली बार 1998 में कोडरमा विधानसभा सीट से विधायक के रूप में चुनी गईं. इस सीट से पहले दो बार 1990 और 1995 में उनके पति रमेश प्रसाद यादव विधायक के रूप में चुने जा चुके थे इसलिए राजनीति में उन्हें सफलता मिलना ज्यादा कठिन नहीं हुई क्योकि यह सीट उनके पति के विरासत के रूप में उन्हें मिली थी और यहाँ से उनकी पकड़ भी थी. इसके बाद वर्ष 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में वह पुनः कोडरमा सीट से जीत गईं. इसके बाद उन्हें बिहार की लालू यादव सरकार वर्ष 2000 में खान और भूविज्ञान मंत्रालय की राज्य मंत्री बनाया गया.

अन्नपूर्णा देवी वर्ष 2000 से लेकर वर्ष 2005 तक बिहार/झारखंड विधानसभा की सदस्य रही. इन्ही दिनों बिहार का बटबारा हुआ था और बिहार से कटकर नया झारखंड राज्य अस्तित्व में आया था. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से ही एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर वर्ष 2009 में भी वह चुनी गईं. इस तरह वह 1998 से लगातार 2009 तक कोडरमा से विधायक के रूप में चुनी जाती रही.

राजनीति में एक नेता/नेत्री के लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है कि वह एक विशेष क्षेत्र से लगाकर विजय होता जा रहा हो और अन्नपूर्णा देवी के लिए यह सब संभव हो रहा था. इसलिए यह क्षेत्र की वरिष्ठ नेत्री के रूप में विख्यात हो गईं. इस अवधि में वह झारखंड सरकार में भी मंत्री रही और उन्हें झारखंड सरकार में सिंचाई, महिला एवं बाल कल्याण और पंजीकरण मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री बनाया गया जिस पद पर वह वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2014 तक रही.

बाद में अन्नपूर्ण देवी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और कोडरमा लोक सभा सीट से 17वीं लोक सभा का चुनाव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लड़ा और जीत गईं. इसी के बाद वह 2024 के आम चुनाव में भी कोडरमा लोक सभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की है और जीत के बाद उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया है.

इससे पहले वह अपने पहले कार्यकाल में भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी है. उन्हें 7 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाया गया था.

वर्तमान में, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी झारखंड के कोडरमा लोक सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद है और मोदी सरकार में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री है.

अन्नपूर्णा देवी की संपत्ति (Annpurna Devi Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करते समय अपने हलफनामे में अन्नपूर्णा देवी ने अपनी संपत्ति 12 करोड़ 82 लाख रूपये घोषित की है. जबकि अन्नपूर्णा देवी पर 78 लाख रूपये का कर्ज भी है.

इस लेख में हमने आपको केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की जीवनी (Annpurna Devi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engine