प्रदेश में आंकड़ों में मिली थोड़ी राहत लेकिन मौतें बरकरार, सीएम गहलोत बोले- बचना है तो सम्भल जाइए

रविवार की तुलना में सोमवार को 1002 नए कोरोना संक्रमण मामलों की गिरावट के साथ 17296 मामले सामने आए हैं, लेकिन मौतों के आंकड़े में कोई खास कमी नहीं आई और बीते 24 घण्टों में 154 मौतें कागजों में दर्ज की गई, प्रदेश में रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा गाइडलाइन की सख्ती से पालना शुरू

e0djiv xmaugrh
e0djiv xmaugrh

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को थोड़ी राहत मिली है. रविवार की तुलना में सोमवार को 1002 नए कोरोना संक्रमण मामलों की गिरावट के साथ 17296 मामले सामने आए हैं, लेकिन मौतों के आंकड़े में कोई खास कमी नहीं आई है. प्रदेश में बीते 24 घण्टों में 154 मौतें कागजों में दर्ज की गई हैं. वहीं जयपुर जिले में भी रविवार की अपेक्षा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से गिरकर 3585 पर रुका है. इसके साथ ही बीते24 घण्टों में 11949 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार गिरावट का यह ट्रेंड बना रहता है तो प्रदेश के लिए सुखद संकेत होगा, इससे एक्टिव केस में भी कमी आएगी. इससे आने वाले दिनों में अस्पतालों पर से संक्रमितों का दबाव भी कम होगा. इधर राज्य सरकार ने रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत अब ज्यादा सख्ती करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- 17 मई तक लॉकडाउन ही समझें, बचना है तो संभल जाइए, अब पुलिस और सख्त होगी.

आपको बता दें, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत काेरोना गाइडलाइन को और सख्त किया है और नई गाइडलाइन लागू होते ही प्रदेश में सख्ती बढ़ गई है. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस अब और कड़ाई से पेश आने वाली है. राजस्थान में 3 मई से 17 मई तक के लिए बढ़ाए गए दूसरे मिनी लॉकडाउन की गाइडलाइन का मुख्यमंत्री ने कड़ाई से ग्राउंड पर पालन करवाने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें:- लोगों की लापरवाही के आगे सरकार की पाबंदियां हो रहीं नाकाम, 18298 नए मामलों के साथ 159 की हुई मौत

पूरे प्रदेश में सोमवार से कर्फ्यू कम लॉकडाउन की नई गाइडलाइन लागू हो गई है. शादियों और बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्ती का प्रावधान किया गया है. आज से दोपहर 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच बेवजह बाहर घूमने वालों को RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव नहीं आने तक संस्थागत क्वारेंटाइन किया जाएगा. वहीं शादियों में अब 50 की जगह केवल 31 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी. बैंड वालों की संख्या से अलग रखा है. शादी के लिए SDM को सूचना देने के साथ आने वाले मेहमानों की लिस्ट पहले देनी होगी. इस लिस्ट में शामिल लोगों के अलावा और कोई शादी में नहीं जा सकेगा. शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा.

इसके अलावा विवाह में 31 मेहमानों से अधिक संख्या होने पर एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. इस संख्या में बैंड-बाजे वाले शामिल नहीं है. जबकि विवाह कार्यक्रम में तीन घंटे से अधिक समय लगने पर एक लाख रुपए जुर्माना राशि वसूली जाएगी. वहीं आयोजकों से जिला प्रशासन के कहने पर विवाह की वीडियो भी दिखाना अनिवार्य होगा.

आपको बता दें, प्रदेश में अब तक 8882698 लोगों के कोरोना जांच के नमूने लिए गए हैं, जिनमें से कुल 651247 लोग कोरोना संक्रमित आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 452164 लोग रिकवर एवं डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन इसके साथ ही सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अब तक 4712 लोगों को कोरोना निगल चुका है.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस को अगले महीने मिलेगा फुल टाइम अध्यक्ष या इस बार कोरोना बनेगा ब्रह्मास्त्र ?

सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टों की बात करें तो जयपुर जिले में सर्वाधिक 40 और जोधपुर में 37 मौतें हुई हैं. वहीं उदयपुर में 11, सीकर 9, अजमेर 7, कोटा और बाड़मेर 6-6, अलवर और पाली 5-5, भीलवाड़ा 4, बीकानेर, भरतपुर और झालावाड़ 3-3, डूंगरपुर, करौली और नागौर में 2-2 सहित बांसवाड़ा, बारां, चित्तोडगढ़़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सवाइमाधोपुर और सिरोही में 1-1 मौत हुई है.

वहीं सामने आए नए कोरोना संक्रमित मरीजों में जयपुर में 3585, जोधपुर 2130, पाली 883, उदयपुर 852, चित्तोडगढ़़ 841, चूरू 775, अलवर 750, बीकानेर 684, कोटा 557, भीलवाड़ा 560, झालावाड़ 549, सीकर 538, अजमेर 499, हनुमानगढ़ 473, बांसवाड़ा 315, राजसमंद 291, डूंगरपुर 290, दौसा 289, बारां 231, प्रतापगढ़ 224, सिरोही 202, सवाईमाधोपुर 201, जालोर 190, नागौर 178, जैसलमेर 176, बूंदी 167, बाड़मेर 161, भरतपुर 147, करौली 138, धौलपुर 137, टोंक 174, झुंझुनूं 99, गंगानगर में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

Leave a Reply