प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान पुलिस के जवानों ने कई जिलों में होली का किया बहिष्कार, राजस्थान पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया पर मैसेज अभियान चलाकर होली के बहिष्कार करने का लिया फैसला लिया, हालांकि कई पुलिस लाइन में होली का जश्न मनाया जा रहा है, वही अब भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिसकर्मियों से होली मनवाने का किया आग्रह, इसके साथ ही किरोड़ी मीणा ने सोशल मीडिया पर कही बड़ी बात, कहा- होली ऐसा वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है, यह शिष्टों द्वारा आचारित है, अतः इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है, प्रदेश के पुलिसकर्मियों से आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा, आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से विनम्र आग्रह है कि वे वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं