प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पुलिसकर्मियों द्वारा होली का बहिष्कार करने पर दिया बड़ा बयान, सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- प्रदेशभर में होली संपन्न कराने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है, लेकिन अब अपनी लंबित मांगों को लेकर वे खुद होली का बहिष्कार करने को मजबूर हैं, प्रमोशन, भत्ता बढ़ाने, अवकाश, स्थानांतरण पॉलिसी आदि को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है, पायलट ने आगे कहा- इन मुद्दों को लेकर आज राजस्थान के कई क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाने से मना कर दिया है, पुलिसकर्मियों के हितों की मजबूती से पैरवी करते हुए सरकार से निवेदन है कि संवेदनशीलता से इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाना चाहिए
यह भी पढ़े: पायलट नहीं ये दिग्गज नेता हो सकता है राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष! गहलोत का भी मिला आशीर्वाद !