बंगाल में बीजेपी को झटका: तापसी मंडल का पाला बदलना मौका परस्ती या अधिकारी के गढ़ में सेंधमारी!

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की करीबी सहयोगी रही हैं तापसी मंडल, उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी में आयीं, लगातार दो बार की विधायक, उनका चेहरा है जीत की गारंटी

west bengal
west bengal

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की एक बड़ी नेता एवं विधायक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयी है. ये विधायक तापसी मंडल हैं, जो हल्दिया से पार्टी विधायक हैं और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की करीबी सहयोगी रही हैं. मंडल के टीएमसी में शामिल होने से बीजेपी को न केवल पूर्वी मेदिनीपुर में नुकसान झेलना पड़ेगा, साथ ही विधायक दल में भी गलत मैसेज जाना तय है. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मंडल को पार्टी की ओर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. मंडल ने राज्य के उर्जा मंत्री अरूप बिस्वास की उपस्थिति में कोलकाता स्थित तृणमूल कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

पूर्वी मेदिनीपुर है अधिकारी का गढ़

पश्चिम बंगाल का पूर्वी मेदिनीपुर प्रदेश बीजेपी के सबसे बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है, जबकि हल्दिया बंदरगाह शहर में स्थित है. यह क्षेत्र व्यापार का हब है. मंडल यहां से लगातार दो बार की विधायक रही हैं. यहां पार्टी नहीं, बल्कि तापसी मंडल का चेहरा ही जीत की गारंटी है. उन्होंने 2016 में माकपा और 2021 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता है. मंडल के टीएमसी में शामिल हो जाने को 2026 में प्रदेश में होने वाली विधानसभा चुनावों से पहले अधिकारी के गढ़ पूर्वी मेदिनीपुर में बड़ी सेंधमारी बताया जा रहा है. हालांकि वहीं अधिकारी ने मंडल पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग ऐसे राजनीतिक मौका परस्तों को खारिज कर देंगे.

साप्रदायिक तनाव बढ़ा रही बीजेपी

विधायक तापसी मंडल ने पाला बदलने के बाद बीजेपी पर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री की विकासात्मक पहल का हिस्सा बनने का फैसला किया है. बीजेपी राज्य में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. वह विभाजनकारी राजनीति कर रही है, इसलिए राज्य के लोगों ने बार-बार उन नकारा है. मेरे लिए ऐसी राजनीति को स्वीकार करना मुश्किल हो रहा था.’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के किन 30-40 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं राहुल गांधी?

वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए कहा, ‘हल्दिया से भाजपा की विधायक तापसी मंडल का तृणमूल कांग्रेस परिवार में स्वागत है. उनका हमारे साथ जुड़ना भाजपा की राजनीति से बढ़ते मोहभंग का प्रमाण है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास करेंगी.’

एक दर्जन बीजेपी विधायक टीएमसी में शामिल

तापसी मंडल तृणमूल में शामिल होने वाली पहली बीजेपी विधायक नहीं हैं. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीट पर 2021 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 77 सीटें जीती थीं. उसके बाद पार्टी के 12 विधायक और दो सांसद तृणमूल में शामिल हो गए. हालांकि, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में तृणमूल से टिकट न दिए जाने के बाद बैरकपुर से अर्जुन सिंह वापस बीजेपी में लौट आए. माना जा रहा है कि उक्त 12 विधायकों में से बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने तापसी मंडल के तृणमूल में शामिल होने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने मंडल को तृणमूल की अध्यक्ष समेत पार्टी नेतृत्व से जोड़ा है. अब देखना होगा कि तीसरी बार तीसरी नयी पार्टी की ओर से तापसी बंदरगाह क्षेत्र हल्दिया में अपने राजनीति का जहाज किस तरह से चला पाती हैं.

Google search engine