Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीरणदीप सुरजेवाला की जीवनी | Randeep Surjewala Biography in Hindi

रणदीप सुरजेवाला की जीवनी | Randeep Surjewala Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Randeep Surjewala Latest News – रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के जाना माना चेहरा हैं. टीवी डिबेट्स में अक्सर इन्हे देखा जा सकता हैं. सुरजेवाला कांग्रेस के पक्षों को बड़े ही तार्किक और गंभीर तरीको से रखते हैं और पार्टी का हर हाल में बचाव करते दिख जाया करते हैं. एक प्रवक्ता का काम भी यही हैं कि वह पार्टी के किसी भी पक्ष को सही बताकर पार्टी का बचाव करें. पर कम लोगो को मालूम होगा कि रणदीप सुरजेवाला एक समय हरियाणा में बनने वाले कांग्रेस सरकार में सबसे कम आयु के युवा मंत्री भी रह चुके हैं. उनके पिता भी कांग्रेस के पुराने नेता थे. इसी कारण सुरजेवाला कम आयु में ही राजनीति में आ गए थे और फिर एक राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर देश के सामने उन्होंने अपनी पहचान बनाई. सुरजेवाला एक वकील भी हैं. इसके साथ ही वह कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं. जबकि वह पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. इस लेख में हम आपको राज्यसभा सांसद श्री रणदीप सुरजेवाला की जीवनी (Randeep Surjewala Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रणदीप सुरजेवाला की जीवनी (Randeep Surjewala Biography in Hindi)

पूरा नाम रणदीप सुरजेवाला
उम्र 57 साल
जन्म तारीख 03 जून,1967
जन्म स्थान चंडीगढ़
शिक्षा बी.कॉम. (ऑनर्स), एलएल.बी., एम.ए.
कॉलेज डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़, विधि संकाय, पंजाब विश्वविद्यालय
वर्तमान पद राज्यसभा सांसद
व्यवसाय वकील एवं कृषक
राजनीतिक दल कांग्रेस
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम शमशेर सिंह सुरजेवाला
माता का नाम विद्या सुरजेवाला
पत्नी का नाम गायत्री सुरजेवाला
बच्चे दो बेटे
बेटें का नाम अर्जुन और आदित्य
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान नंबर 1/1, किसान भवन, पट्टी कायस्थ सेठ, कैथल, हरियाणा
वर्तमान पता 3, तालकटोरा रोड, नई दिल्ली
फोन नंबर 23312106
ईमेल rs[dot]surjewala[at]sansad[dot]nic[dot]in

रणदीप सुरजेवाला का जन्म और परिवार (Randeep Surjewala Birth & Family)

रणदीप सुरजेवाला का जन्म 3 जून,1967 को चंडीगढ़ में हुआ था. रणदीप सुरजेवाला के पिता का नाम शमशेर सिंह सुरजेवाला था. उनके पिता हरियाणा कांग्रेस से थे और कांग्रेस के टिकट पर वह विधायक और सांसद भी चुने जा चुके थे. राजनीति में आने से पहले उनके पिता वकील थे और वर्ष 1960 में उन्हें केंद्रीय सहकारी बैंक, संगूर के प्रबंध निदेशक के रूप में भी चुना गया था. इसके बाद उन्हें दो बार वर्ष 1961 और वर्ष 1964 में कलायत (कैथल जिले के) पंचायत समिति के अध्यक्ष के रूप में भी चुना गया था. उनके पिता शमशेर सिंह हरियाणा के कृषि और सहकारिता मंत्री भी रह चुके है.

रणदीप सुरजेवाला की माँ का नाम विद्या सुरजेवाला था. रणदीप सुरजेवाला अपने माता पिता की चौथी और सबसे छोटी संतान थे. सुरजेवाला से तीन बड़ी बहनें है जिनके नाम, मधु दलाल, पूनम चौधरी और नीरू है.

रणदीप सुरजेवाला का विवाह गायत्री सुरजेवाला से हुआ था. उनके दो बेटे है. बेटों का नाम अर्जुन और आदित्य है. रणदीप सुरजेवाला हिन्दू है और जाति से जाट है. उनपर मानहानि से संबंधित आपराधिक मामले दर्ज है.

रणदीप सुरजेवाला की शिक्षा (Randeep Surjewala Education)

रणदीप सुरजेवाला ने स्कूली शिक्षा आदर्श बाल मंदिर और आर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरवाना से पूरी की थी. बाद में रणदीप सुरजेवाला ने 1981-85 में डीएवी स्कूल से वाणिज्य में ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने आगे की पढाई पंजाब विश्वविद्यालय से की. रणदीप सुरजेवाला ने (1985-88) में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से एलएलबी किया. रणदीप सुरजेवाला ने इसके बाद 1996 में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से राजनीति विज्ञान में एम.ए. (स्नातकोत्तर) किया.

रणदीप सुरजेवाला का शुरूआती जीवन (Randeep Surjewala Early Life)

रणदीप सुरजेवाला का शुरूआती जीवन संपन्न परिवेश में बीता हैं. रणदीप सुरजेवाला धनी परिवार से थे और उनकी राजनैतिक पैठ भी बड़े स्तर रही थी. उनके पिता हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे और वह राज्य में मंत्री भी रह चुके थे. सुरजेवाला ने वकालत की पढाई के बाद एक वकील के तौर पर ही अपना करियर आरम्भ किया था और शुरुआत में सुरजेवाला ने 1988 में 21 वर्ष की आयु में अभ्यास शुरू किया था. रणदीप सुरजेवाला ने वर्ष 1988 में सॉलिसिटर फर्म ‘श्रॉफ एंड कंपनी, नई दिल्ली’ के लिए काम किया था. बाद में सुरजेवाला ने 1991 में पंजाब और हरियाणा के उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में अपना स्वतंत्र अभ्यास आरम्भ किया. सुरजेवाला ने कॉर्पोरेट एवं व्यावसायिक केस के अलावे किसानो के लिए मुकदमा लड़ा था. रणदीप सुरजेवाला चंडीगढ़ हाई कोर्ट में वकील रह चुके हैं और एक वकील के तौर पर वह  बड़े बड़े केस की पैरवी कर चुके हैं.

रणदीप सुरजेवाला का राजनीतिक करियर (Randeep Surjewala Political Career)

रणदीप सुरजेवाला की राजनीतिक यात्रा वर्ष 1986 से शुरू हुई है. इसी वर्ष अप्रैल को उन्होंने 19 वर्ष की आयु में कांग्रेस पार्टी ज्यॉइन कर ली थी. बाद में रणदीप सुरजेवाला को हरियाणा युवा कांग्रेस का संयुक्त सचिव और अंततः हरियाणा युवा कांग्रेस का महासचिव बना दिया गया था. उस समय सुरजेवाला इस पद को लेने वाला सबसे कम आयु के युवा भी थे.

रणदीप सुरजेवाला ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर 1993 में नरवाना विधानसभा से उपचुनाव लड़ा पर वह अपना पहला चुनाव हार गए. पर 1996 में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के विरुद्ध चुनाव लड़ा और जीत गए. बाद में वर्ष 2000 में नरवाना विधानसभा के लिए चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुए. इसी के बाद रणदीप सुरजेवाला को वर्ष 2000 में ही भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर 2005 में नरवाना विधानसभा से ओम प्रकाश चौटाला के विरुद्ध एक बार फिर से चुनाव लड़ा और पुनः जीत गए. जीत के बाद जब हरियाणा में मार्च 2005 भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार बनी तब रणदीप सुरजेवाला हुड्डा सरकार में सबसे कम आयु के कैबिनेट मंत्री बनें.

रणदीप सुरजेवाला 2007 में हरियाणा के ऊर्जा, पीडब्यूडी और संसदीय कार्य मंत्री बनें. इसके बाद वर्ष 2009 में नवगठित कैथल विधान सभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. वह नवंबर 2009 में हरियाणा कैबिनेट का हिस्सा बने और उन्हें जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, संसदीय कार्य, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ ही लोक निर्माण विभाग भी दिया गया. वर्ष 2014 के हरियाणा विधान सभा में भी सुरजेवाला कैथल से विधायक चुने गए थे. उसके बाद जनवरी 2019 सुरजेवाला ने जींद से उपचुनाव लड़ा पर इस बार वह भाजपा के कृष्ण लाल मिड्डा से बुरी तरह से पराजित हुए. बाद में 2019 का हरियाणा विधान सभा चुनाव सुरजेवाला ने कैथल से लड़ा पर इस बार वह फिर भाजपा से उम्मीदवार लीला राम से पराजित हो गए.

रणदीप सुरजेवाला को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता नियुक्त कर लिया गया. बाद में रणदीप सुरजेवाला वर्ष 2022 में कांग्रेस के टिकट पर राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए. वर्तमान में रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद हैं.

रणदीप सुरजेवाला की संपत्ति (Randeep Surjewala Net Worth)

राज्यसभा चुनाव में नामांकन भरते समय रणदीप सुरजेवाला ने अपने शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास कुल संपत्ति 25 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.

इस लेख में हमने आपको राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की जीवनी (Randeep Surjewala Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img