Tuesday, January 21, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीपवन कल्याण की जीवनी | Pawan Kalyan Biography in Hindi

पवन कल्याण की जीवनी | Pawan Kalyan Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Pawan Kalyan Latest News – दक्षिण भारत की फिल्मो से राजनीति में प्रवेश करने वाले कई हस्तियां रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम पवन कल्याण का भी आता हैं. पवन कल्याण फिल्मो से अपनी पहचान बनाई और बाद में वह राजनीति में आ गए. उन्होंने अपनी स्वयं की एक राजनीतिक पार्टी बनाई जिसका नाम उन्होंने ‘जन सेना’ रखा. पार्टी जल्द ही राज्य में लोकप्रिय हो गई और आंध्र प्रदेश में 2024 के विधान सभा चुनाव में उसकी स्ट्राइक रेट सौ प्रतिशत रही यानि इस पार्टी से जो भी उम्मीदवार खड़ा हुआ, सबने जीत दर्ज की. राज्य में शानदार जीत के बाद प्रदेश में जब सरकार बनी तब उनकी पार्टी तेलगु देशम पार्टी (TDP) के साथ मिलकर राज्य के शासन में भाग लिया. उन्होंने 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू के साथ उनके कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली और दो दिन बाद 14 जून को पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बनाये गये. चूँकि पवन कल्याण की पार्टी जन सेना बीजेपी की सहयोगी पार्टी भी हैं इसलिए इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी वहां उपस्थित थे. इस लेख में हम आपको आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की जीवनी (Pawan Kalyan Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

पवन कल्याण की जीवनी (Pawan Kalyan Biography in Hindi)

पूरा नाम पवन कल्याण
उम्र 53 साल
जन्म तारीख 2 सितंबर,1971
जन्म स्थान बापतला, आंध्र प्रदेश
शिक्षा 10वीं कक्षा
कॉलेज
वर्तमान पद आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
व्यवसाय अभिनेता, राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दल जनसेना पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम वेंकट राव
माता का नाम अंजना देवी
भाई का नाम नागेंद्र बाबू और चिरंजीवी
पत्नी का नाम अन्ना लेजनेवा
बच्चे एक बेटे
बेटें का नाम मार्क शंकर पवनोंविच
बेटी का नाम
स्थाई पता
वर्तमान पता
फोन नंबर
ईमेल

पवन कल्याण का जन्म और परिवार (Pawan Kalyan Birth & Family)

पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर,1971को बापतला, आंध्र प्रदेश में हुआ था. पवन कल्याण के पिता का नाम वेंकट राव और माँ का नाम अंजना देवी हैं. उनके बड़े भाइयों के नाम नागेंद्र बाबू और चिरंजीवी हैं.

पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं. जिनके साथ उनकी शादी हुई हैं उनके, नाम नंदिनी, रेणु देशाई और अन्ना लेजनेवा हैं. पहली दो स्त्रियों, नंदिनी और रेणु देशाई से उनका तलाक हो गया हैं जबकि वर्त्तमान में उनके साथ अन्ना लेजनेवा पत्नी के तौर पर हैं जिसके साथ उनकी शादी वर्ष 2013 में हुई थी. नंदिनी के साथ पवन कल्याण की शादी वर्ष 1997 में हुई थी जिसके बाद 2007 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद 2007 में पवन कल्याण ने रेणु देशाई से शादी की थी पर वह शादी भी अधिक वर्ष तक नहीं चल पायी और वे दोनों वर्ष 2012 में अलग हो गए. इसी के बाद पवन कल्याण ने रुसी मूल की मॉडल अन्ना लेजनेवा से वर्ष 2013 में विवाह किया.

वह मॉडल के साथ ही साऊथ की कई फिल्मो में हीरोइन भी रह चुकी है. अन्ना लेजनेवा का जन्म 1980 में हुआ हैं और वह पवन कल्याण के साथ ‘तीन मार’ नाम की फिल्म में साथ साथ काम किया हैं, जहाँ से दोनों के बीच जान पहचान बढ़ी और फिर दोनों ने शादी की.

उनके एक बेटे है. बेटे का नाम मार्क शंकर पवनोंविच है. हालांकि रुसी मॉडल अन्ना लेजनेवा की पहले से ही एक बेटी हैं जिनका नाम अंजना पवनोवा हैं. पवन कल्याण हिन्दू हैं. पवन कल्याण पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पवन कल्याण की शिक्षा (Pawan Kalyan Education)

पवन कल्याण ने केवल हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की हैं. चुनाव के समय पर्चा भरते समय अपने हलफमाने में उन्होंने बतलाया कि उन्होंने 1984 में सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, नेल्लोर, आंध्र प्रदेश से एसएसएलसी (10वीं कक्षा) तक की पढाई पूरी की हैं.

पवन कल्याण का शुरूआती जीवन (Pawan Kalyan Early Life)

पवन कल्याण ने अपनी पहचान साऊथ की फिल्मो में एक अभिनेता के तौर पर बनाई. उन्होंने जल्द ही साऊथ की फिल्मो में लोकप्रिय हीरो की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1996 से हुई हैं. उनकी पहली फिल्म अक्कड़ा अम्मायी इक्कादा बब्बायी थी बाद में उन्होंने कई सफल फिल्मो में काम किया और साऊथ की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को एक अलग लेवल तक ले गए. पवन कल्याण साऊथ के सफल अभिनेता चिरंजीवी के छोटे भाई हैं.

पवन कल्याण का राजनीतिक करियर (Pawan Kalyan Political Career)

पवन कल्याण की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2014 से शुरू हुई है. हालांकि उससे पहले भी वह 2009 में राजनीति आ चुके थे पर तब उन्होंने राजनीति को करियर के तौर पर नहीं लिया था. उन्होंने इसी वर्ष जन सेना पार्टी बनाई और बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल हो गए. जबकि उनके बड़े भाई चिरंजीवी कांग्रेस को समर्थन दे रहे थे. पवन कल्याण ने 2019 में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही तेलुगु भाषी राज्यों में बीजेपी से अलग हटकर सभी कम्प्युनिष्ट पार्टियों के साथ हाथ मिला लिया था और उन्ही के साथ मिलकर चुनाव भी लड़ा पर परिणाम हताशा भरा आया. लोक सभा की दो सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनों पर ही पराजय हुई. इतना ही नहीं राज्य के विधान सभा चुनाव में भी भारी पराजय का सामना करना पड़ा स्वयं जिन दो सीटों पर से चुनाव लड़ रहे थे, उनपर भी विजय हासिल नहीं हुई. कठिनाई से राज्य में विधान सभा की केवल एक सीट पर जीत हासिल हुई थी.

पवन कल्याण ने अपनी गलती में सुधार किया और 2024 के चुनाव में भाजपा और टीडीपी के साथ गठबंधन कर लिया. इसके बाद पवन कल्याण ने अपनी पार्टी जन सेना के राज्य में 21 उम्मीदवार उतारे जबकि लोक सभा में दो उम्मीदवार उतारे. और इस बार परिणाम चौकाने वाला आया. पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के सभी उम्मीदवार इस बार जीत गए. एक भी उम्मीदवार को इस बार पराजय का सामना नहीं करना पड़ा. जीत के बाद वर्तमान में पवन कल्याण की पार्टी जन सेना के दो सांसद केंद्र की एनडीए में भी शामिल हैं स्वयं पवन कल्याण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए.

पवन कल्याण की जीत के पीछे कई कारण थे पर एक कारण जातिगत भी माना जाता हैं. दक्षिण की राजनीति के जानकार का मानना हैं कि आंध्र प्रदेश में भी जातिगत प्रभाव चरम पर हैं. वहां राजनीति में तीन जातियों का वर्चश्व रहा हैं, रेड्डी. कपू और कम्मा. आंध्र प्रदेश में रेड्डी के हाथो सत्ता शुरू से रहा हैं पर बाद में कम्मा जाति से आने वाले एनटी रामाराव ने टीडीपी बनाकर उन्हें आगे बढ़ाया. जबकि चिरंजीवी कपू जाति के पक्ष में राजनीति करके सत्ता में आना चाह रहे थे. बाद में पवन कल्याण ने 2024  में इस जातिगत समीकरण के आधार पर काम किया उन्होंने टीडीपी को साथ लेकर कम्मा को अपने पक्ष में मिलाया जबकि वह स्वयं कपू जाति से आते हैं. इस तरह उन्हें दो मजबूत साथ मिल गया. दूसरी ओर भाजपा का साथ होने से उन्हें हिंदुत्व का भी समर्थन का अवसर मिला. इस तरह परिणाम सौ प्रतिशत पॉसिटिव देने वाला मिला और राज्य में चाहे विधान सभा की सीटे रही या लोक सभा की, उन्हें दोनों में पूर्ण सफलता हाथ लगी.

पवन कल्याण की संपत्ति (Pawan Kalyan Net Worth)

पवन कल्याण ने चुनाव के समय अपने हलफनामें बतलाया है कि उनके पास चल और अचल कुल मिलाकर 165.53 करोड़ की संपत्ति है जबकि उन पर 65 करोड़ का कर्ज भी है. पवन कल्याण के पास 118.36 करोड़ की अचल संपत्ति है जबकि उनके पास 46.17 करोड़ की चल संपत्ति है.

इस लेख में हमने आपको आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की जीवनी (Pawan Kalyan Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img