Bhupender Yadav Latest News – भूपेंद्र यादव राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. वह 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार अलवर से जीत कर मोदी सरकार 3.0 में मंत्री बनाये गए. इससे पहले भी वह मोदी सरकार 2.0 में कैबिनेट में शामिल थे. भूपेंद्र यादव अमित शाह के करीबी माने जाते है. राज्यों में भाजपा को जीत दिलाने में भूपेंद्र यादव की बड़ी भूमिका रही है. समय समय पर वह राज्यों के होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी के प्रभारी रह चुके है. भूपेंद्र यादव गुजरात, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व बिहार विधान सभा चुनाव के भी प्रभारी रह चुके है. वर्तमान में, वह अलवर से सांसद है और मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री है. इस लेख में हम आपको अलवर से सांसद श्री भूपेंद्र यादव की जीवनी (Bhupender Yadav Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
भूपेंद्र यादव की जीवनी (Bhupender Yadav Biography in Hindi)
पूरा नाम | भूपेंद्र यादव |
उम्र | 55 साल |
जन्म तारीख | 30 जून 1969 |
जन्म स्थान | अजमेर, राजस्थान |
शिक्षा | बी.ए., एल.एल.बी. |
कॉलेज | गवर्नमेंट कॉलेज, अजमेर, राजस्थान |
वर्तमान पद | अलवर से सांसद |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | कदम सिंह यादव |
माता का नाम | संतरा देवी |
पत्नी का नाम | बबिता देवी |
बच्चे | दो बेटियां |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 221/2 फरुखनगर, वीटीसी, जमालपुर गुड़गांव हरियाणा |
वर्तमान पता | 9, मोतीलाल नेहरू मार्ग नई दिल्ली |
फोन नंबर | 9811227300,9013181300 |
ईमेल | bhupender[dot]yadav[at]sansad[dot]nic[dot]in |
भूपेंद्र यादव का जन्म और परिवार (Bhupender Yadav Birth & Family)
भूपेंद्र यादव का जन्म राजस्थान के अजमेर जिले में 30 जून, 1969 को हुआ था. उनके पिता का नाम कदम सिंह यादव और माँ का नाम संतरा देवी था. उनकी शादी बबिता देवी से हुई थी. उनकी पत्नी भी वकील है. भूपेंद्र यादव की दो बेटियां हैं. भूपेंद्र यादव हिन्दू और जाति से यादव है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.
भूपेंद्र यादव की शिक्षा (Bhupender Yadav Education)
भूपेंद्र यादव ने वकालत की पढाई की थी. भूपेंद्र यादव ने 1993 में गवर्नमेंट कॉलेज अजमेर, अजमेर विश्वविद्यालय से एलएलबी के साथ स्नातक की.
भूपेंद्र यादव का शुरूआती जीवन (Bhupender Yadav Early Life)
भूपेंद्र यादव राजस्थान के नहीं बल्कि मूल रूप से हरियाणा के गुड़गांव जिले के पास स्थित जमालपुर गांव के रहने वाले है. वहां उनका पैतृक घर भी गुड़गांव जिले के पास स्थित जमालपुर गांव में है जबकि भूपेंद्र यादव का जन्म और उनकी पूरी शिक्षा राजस्थान के अजमेर में हुई है. इसका कारण यह है कि उनके पिता कदम सिंह यादव रेलवे में कर्मचारी थे और वह जीवन भर राजस्थान में ही कार्यरत रहें इसी कारण उनका पूरा परिवार अपने मूल निवास स्थान से पलायन करके राजस्थान जाकर बस गया. जब उनके पिता कदम सिंह यादव 1993 में रेलवे से सेवानिवृत्त हो गए तब जाकर उनका परिवार गुड़गांव में अपने निवास स्थान लौट गया और फिर गुड़गांव में ही समूचा परिवार रहने लग गया.
बताया जाता है कि भूपेंद्र यादव मध्यम परिवार से थे. इसी कारण उन्हें अपनी पहचान बनाने में संघर्ष करना पड़ा. भूपेंद्र यादव पढाई के दौरान छात्र राजनीति में कदम रखा. वह वर्ष 2000 में छात्र राजनीति में बहुत सक्रिय थे. बाद में उन्हें वकीलों का संघठन अखिल भारतीय अधिकवक्ता परिषद का महासचिव बना दिया गया. वह इस पद पर 2009 तक रहें. राजनीति में आने से पहले भूपेंद्र यादव सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे और सरकार के महत्वपूर्ण आयोगों के लिए एक सरकारी वकील के तौर पर कार्य किया करते थे. इसी कड़ी में भूपेंद्र यादव लिब्रहान आयोग के लिए भी एक सरकारी वकील के तौर पर काम किया था जो उन दिनों 1992 में बाबरी गिराए जाने की जांच का काम देख रहा था.
भूपेंद्र यादव का राजनीतिक करियर (Bhupender Yadav Political Career)
भूपेंद्र यादव की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत वर्ष 2010 से हुई. भूपेंद्र यादव को तब के भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने पार्टी का सचिव नियुक्त किया था. बाद में 2012 में उन्हें राज्यसभा के लिए चुन लिया गया था. 014 में उन्हें पार्टी में फिर से महत्वपूर्ण स्थान दिया गया. इस वर्ष उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया. इसके बाद उन्हें पार्टी संगठन का काम दिया गया. राज्यों में भाजपा की जीत की रणनीति बनाने में जो टीम काम करती है उसके सदस्य के रूप में भूपेंद्र यादव की भूमिका काफी रही है. 2013 में भूपेंद्र यादव को राजस्थान विधान सभा में पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई और उन्हें भाजपा का चुनाव प्रभारी बना दिया गया था. उसी प्रकार 2017 में गुजरात का प्रभारी बना दिया जबकि 2014 में झारखंड और 2017 में उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना दिया. इसी तरह भूपेंद्र यादव 2020 में बिहार और फिर 2023 में मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के प्रभारी बना दिए गए.
उसके बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्री पद भी दिया गया. भूपेंद्र यादव को मई 2021 में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा श्रम व रोजगार मंत्री बना दिया. 2024 के लोक सभा का जब चुनाव हुआ तब उन्हें राजस्थान के अलवर लोक सभा से भाजपा ने पहली बार अपना उम्मीदवार बनाया और वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे. उन्हें पहली बार लोक सभा में जीत हासिल हुई. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के ललित यादव को लगभग पचास हजार वोटों के अंतराल से पराजित किया. इस तरह 18वीं लोकसभा में जीत के बाद भूपेंद्र यादव को मोदी कैबिनेट में दूसरी बार स्थान मिला और उन्हें केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री बनाया गया.
भूपेंद्र यादव की संपत्ति (Bhupender Yadav Net Worth)
2024 के लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए हलफनामें के अनुसार भूपेंद्र यादव की कुल संपत्ति 2.32 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं हैं.
इस लेख में हमने आपको अलवर से सांसद भूपेंद्र यादव की जीवनी (Bhupender Yadav Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.