Mansukh Mandaviya Latest News – मनसुख मांडविया मोदी सरकार में ऐसी मंत्री रहे है जो अपने काम लिए जाने जाते है. मनसुख प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात से आते है और वह मोदी के करीबी भी माने जाते है. मनसुख दो बार राज्य सभा सांसद और उससे पहले गुजरात के विधायक रह चुके है जबकि वर्तमान में वह लोक सभा सदस्य है साथ ही मोदी सरकार में युवा मामले, खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री भी है. इस लेख में हम आपको श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया की जीवनी (Mansukh Mandaviya Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
मनसुख मांडविया की जीवनी (Mansukh Mandaviya Biography in Hindi)
पूरा नाम | मनसुख मांडविया |
उम्र | 52 साल |
जन्म तारीख | 01 जुलाई,1972 |
जन्म स्थान | भावनगर, गुजरात |
शिक्षा | पी एच.डी |
कॉलेज | महाराजा कृष्णकुमारसिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ, व्यापार |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | लखमन जीवाभाई |
माता का नाम | स्वर्गीय शमुबेन लखमन मंडाविय |
पत्नी का नाम | गीताबेन मनसुखभाई मंडाविया |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | 1 तुगलक रोड, नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली |
वर्तमान पता | 1 तुगलक रोड, नई दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली |
फोन नंबर | 9426211670,9013181970 |
ईमेल | mansukh[dot]mandaviya[at]sansad[dot]nic[dot]in |
मनसुख मांडविया का जन्म और परिवार (Mansukh Mandaviya Birth & Family)
मनसुख मांडविया का जन्म 1 जुलाई,1972 को गुजरात के भावनगर जिले के हनोल गांव में हुआ था. वह सामान्य किसान परिवार से आते है. उनके पिता गांव के किसान थे. उनके चार बहन है और मनसुख उनमें सबसे छोटे है.
मनसुख मांडविया का विवाह 1995 में गीताबेन मनसुखभाई मंडाविया से हुआ था. उनके दो बच्चे है. मनसुख मांडविया धर्म से हिन्दू है और जाति से कुर्मी है. वह ओबीसी से आते है. गुजरात में कुर्मी जाति को पटेल या पाटीदार भी कहा जाता है. उनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
मनसुख मांडविया की शिक्षा (Mansukh Mandaviya Education)
डॉ मनसुख मांडविया ने डॉक्टरेट की है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात के भावनगर के हनोल से हुई थी. मनसुख मांडविया ने आगे की हाई स्कूल की पढ़ाई सोनगढ़ गुरुकुल से पूरी की. मनसुख मांडविया ने 2016 में भावनगर विश्वविद्यालय, गुजरात से राजनीति विज्ञान में एमए किया था. बाद में उन्होंने वर्ष 2021 में गुजरात के (गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च से) भावनगर विश्वविद्यालय, से राजनीति विज्ञान में ही पी एच.डी की डिग्री ली थी. इसी के बाद उनके नाम के आगे डॉ लगाने का सम्मान प्राप्त हो गया.
मनसुख मांडविया का शुरूआती जीवन (Mansukh Mandaviya Early Life)
मनसुख मांडविया शुरूआती दिनों में छात्र राजनीति करने वाले नेता रहे है. वह एस एस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रह चुके है. बाद में मनसुख मांडविया गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
मनसुख मांडविया का राजनीतिक करियर (Mansukh Mandaviya Political Career)
मनसुख मांडविया की राजनीतिक यात्रा वर्ष 2002 से शुरू हुई थी. इससे पहले उन्होंने संघ की छात्र शाखा से अपनी राजनीति शुरू की थी. एबीवीपी के सदस्य रहते वह जल्द ही गुजरात इकाई के राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बन गए. उसी के बाद उन्हें गुजरात की विधान सभा क्षेत्र पालीताणा की भाजपा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
मनसुख मांडविया पहली बार वर्ष 2002 में पालीताणा से गुजरात विधान सभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने. मनसुख उस समय तक गुजरात में चुने गए गए विधायकों में सबसे कम आयु के भी थे. मनसुख मांडविया पांच वर्ष (2002-07) तक गुजरात के पालीताणा के विधायक रहे थे. बाद में मनसुख मांडविया को 2010 में गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया था.
इसी के दो वर्ष बाद 2012 में बीजेपी ने मनसुख मांडविया को राज्यसभा के लिए टिकट दिया और वो जीतकर राज्य सभा पहुंचे. इसके बाद वह फिर से 2018 में भी राज्यसभा के लिए चुन लिए गए और दोबारा राज्य सभा सांसद बने. इस तरह से वह 2024 तक राज्य सभा सांसद रहे जबकि मनसुख मांडविया अपने दो कार्यकालों में लगातार भाजपा के टिकट पर वर्ष 2012 से लेकर वर्ष 2024 तक राज्य सभा सांसद के पद बने रहे थे. राज्य सभा सदस्य रहते वह मोदी सरकार के दोनों कार्यकालों में मंत्री भी रह चुके थे.
2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मनसुख मांडविया को भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा का उम्मीदवार बनाया. भाजपा ने उन्हें गुजरात का पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र से खड़ा किया और वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे.
2024 में लोक सभा चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार लोक सभा सांसद बने जबकि इससे पहले वह दो बार के राज्य सभा सदस्य और उससे पहले गुजरात के विधायक रह चुके थे.
जब मोदी सरकार 3.0 सत्ता में आयी तब 11 जून 2024 को मनसुख मंडाविया को केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बनाया गया.
मनसुख मांडविया के राज्य सभा सदस्य रहते पहली बार उन्हें मोदी सरकार में 5 जुलाई, 2016 को सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी तथा रसायन व उर्वरक राज्य मंत्री बनाया गया था. मनसुख मांडविया के राज्य सभा में रहते हुए भी इसलिए मंत्री बनाया था क्योकि वह मोदी के गृह राज्य गुजरात से आते है और उनके करीबी है. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें प्रोमोशन मिला और मनसुख मांडविया को 30 मई, 2019 को स्वतंत्र प्रभार के साथ रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई.
इसके बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मनसुख मंडाविया को 7 जुलाई 2021 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का शपथ दिलाया गया जबकि उन्हें पहले से मिला रसायन व उर्वरक मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी बरक़रार रही.
वर्तमान में मनसुख मांडविया मोदी सरकार में युवा मामले, खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री हैं.
मनसुख मांडविया की संपत्ति (Mansukh Mandaviya Net Worth)
2024 के आम चुनाव के समय मनसुख मांडविया के द्वारा घोषित चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति लगभग 8 करोड़ है जबकि उनपर कोई कर्ज नहीं है.
इस लेख में हमने आपको श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया की जीवनी (Mansukh Mandaviya Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.