swati maliwal biography in hindi
swati maliwal biography in hindi

Swati Maliwal Latest News – स्वाति मालीवाल ने अपने करियर की शुरुआत अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़कर की थी पर 13 मई 2024 के विवाद में बाद से उनका पार्टी से छत्तीस का आकड़ा चल रहा है. दरअसल उस दिन जब स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके सीएम आवास पर गयी थी तब केजरीवाल के निजी पीए विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी. उस घटना के बाद तो दोनों के बीच तनातनी का सिलसिला चलता आ रहा है. कुछ दिनों पहले स्वाति मालीवाल ने आतिशी को डमी सीएम भी कहा था. हाल ही में उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों का निरक्षण करके भी केजरीवाल की कुव्यवस्था का पोल खोला है. दिल्ली में लगातार पानी की समस्या को लेकर भी वह केजरीवाल के विरुद्ध आवाज उठाती रही है. इस लेख में हम आपको दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की जीवनी (Swati Maliwal Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

स्वाति मालीवाल की जीवनी (Swati Maliwal Biography in Hindi)

पूरा नाम स्वाति मालीवाल
उम्र 40 साल
जन्म तारीख 15 अक्टूबर,1984
जन्म स्थान गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
शिक्षा स्नातक
कॉलेज जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन
वर्तमान पद दिल्ली से राज्य सभा सांसद, महिला आयोग की अध्यक्ष
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, व्यापार
राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी
वैवाहिक स्थिति तलाकशुदा
पिता का नाम
माता का नाम
पति का नाम नवीन जयहिंद
बच्चे
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता फ्लैट नंबर 201, टावर-32, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, दिल्ली
वर्तमान पता फ्लैट नंबर 201, टावर-32, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, दिल्ली
फोन नंबर 8130995559
ईमेल swati[dot]maliwalmprs[at]sansad[dot]nic[dot]in

स्वाति मालीवाल का जन्म और परिवार (Swati Maliwal Birth & Family)

स्वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर,1984 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हुआ था. उनके पिता सेना में अधिकारी थे जबकि उनकी माँ संगीता एक रिटायर्ड प्रिंसिपल है. स्वाति को अपने पिता से नहीं बनती है और उन्होंने बतलाया है कि बचपन में उन्हें अपने पिता के द्वारा घरेलु दुर्व्यहार का शिकार होना पड़ा है जिससे उनके जीवन पर गहरा असर पड़ा है.

स्वाति मालीवाल ने 23 जनवरी, 2012 को आप नेता नवीन जयहिंद से शादी की थी पर फ़रवरी 2020 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए अर्थात दोनों का तलाक हो गया. स्वाति मालीवाल धर्म से हिन्दू है.

स्वाति मालीवाल की शिक्षा (Swati Maliwal Education)

स्वाति मालीवाल ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री हासिल की थी.

स्वाति मालीवाल का शुरूआती जीवन (Swati Maliwal Early Life)

स्वाति मालीवाल का शुरूआती जीवन एक सामान्य परिवार में बीता था. बाद में वह पढाई के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में जॉब पकड़ ली. स्वाति मालीवाल स्वच्छंद विचार की तेजतर्रार स्त्री रही है. हालांकि वह एक मध्यम परिवार में जन्मी है और उसके घर में कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला सदस्य भी नहीं रहा है. इसलिए जीवन में ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी से विशेष सहायता प्राप्त नहीं हुई है. फिर भी अपने तेजतर्रार व्यक्तित्व के कारण वह एक साधारण जॉब सीकर से पहले महिला आयोग की अध्यक्ष और बाद में राज्यसभा सदस्य बन पायी.

स्वाति मालीवाल का राजनीतिक करियर (Swati Maliwal Political Career)

स्वाति मालीवाल ने वर्ष 2011 में अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ आंदोलन में हिस्सा लिया था. स्वाति मालीवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जल्द ही वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और उसी वर्ष केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा बनाया गया एनजीओ जिसका नाम ‘परिवर्तन’ था, में शामिल हो गईं. एनजीओ से जुड़कर स्वाति मालीवाल ने भारत के विभिन्न भागो का भ्रमण किया. स्वाति मालीवाल उस समिति का सदस्य रह चुकी है जिसके आधार पर बाद में जन लोकपाल का विधेयक तैयार हुआ था. इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल अपने तेजतर्रार स्वभाव के कारण जल्द ही अरविंद केजरीवाल की ख़ास बन गई. उनकी गिनती आम आदमी पार्टी के बड़े दर्जे की नेत्री में होने लग गई.

जनवरी 2024 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर स्वाति मालीवाल दिल्ली कोटे से राज्य सभा के लिए चुनी गई.

महिला आयोग  के अध्यक्ष के रूप में

स्वाति मालीवाल को जुलाई 2015 में राष्ट्रीय महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) का अध्यक्ष बनाया गया था. आश्चर्य की बात यह रही कि स्वाति मालीवाल इस पद को पाने वाली सबसे कम आयु की सदस्य थी. इस पद पर रहते हे उन्होंने कई सुधारवादी कार्यो का पहल किया. उन्होंने सबसे पहले किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के पारित करवाने के लिए पहल किया, जिसके अंतर्गत 16-18 वर्ष की आयु के नाबालिगों पर जघन्य अपराधों के मामले में वयस्कों की तरह केस दर्ज करके मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई. महिला आयोग की अध्यक्ष रहते उन्होंने दिल्ली पुलिस की अधिक जिम्मेदारी की बात कही जिसपर आयोग और दिल्ली पुलिस के बीच टकराव भी हुआ.

इसके बाद स्वाति मालीवाल ने अप्रैल 2018 में कई सुधारों की मांग को लेकर 10 दिनों का अनसन (भूख हड़ताल) की थी, इन मांगों में बच्चो के साथ बलात्कार करने वाले व्यक्ति को मृत्यु की सजा देने जैसे कानून बनाना शामिल था. इसके साथ ही उन्होंने बलात्कार पीड़िता के लिए शीघ्र न्याय, स्त्रियों के विरुद्ध हुए अपराध के लिए विशेष पुलिस बल की भी मांग की थी.

स्वाति मालीवाल के कार्यकाल में महिला आयोग ने स्त्रियों के ऊपर घरेलु हिंसा, बलात्कार व अन्य अपराधों के करीब 1.7 लाख से अधिक मामलों का निपटारा किया जो  एक उपलब्धि थी. उन्होंने अपने कार्यकाल में पचास हजार से अधिक महिला पंचायतों का आयोजन किया. इसके अतिरक्त उन्होंने महिलाओ के ऊपर एसिड अटैक रोकने के लिए खुले में एसिड की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग रखी थी. इसके अतिरिक्त एसिड अटैक की शिकार स्त्रियों की इलाज व पुर्नवास आदि के लिए आवाज उठाई थी.

स्वाति मालीवाल की संपत्ति (Swati Maliwal Net Worth)

राज्यसभा चुनाव के समय अपने हलफनामे में स्वाति मालीवाल ने बतलाया है कि उनके पास कुल संपत्ति लगभग 20 लाख रूपये है. जबकि उनके पास न ही कोई गाड़ी है और न ही कोई लोन बकाया है. उनके पास 9 कंपनियों के शेयर है जिसपर उन्होंने निवेश कर रखा है. इसके अलावे उनके पास कुछ जेवर भी है जो सोने और चांदी के है. पर ज्यादातर जेवर सोने के है.

इस लेख में हमने आपको दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की जीवनी (Swati Maliwal Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply