राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भारत आदिवासी पार्टी के प्रमुख व बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक हुई मुलाकात, इस दौरान सांसद राजकुमार रोत ने 17 मांगों को लेकर एक पत्र भी प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा है, वही PM मोदी ने उनकी तमाम मांगों पर सकारात्मक विचार करने का दिया भरोसा, इस मुलाकात के बाद सांसद राजकुमार रोत ने कहा- बांसवाड़ा-डूंगरपुर में विकास के मुद्दे पर उनकी प्रधानमंत्री मोदी से हुई चर्चा, पीएम ने उनसे हाथ मिलाया और उनसे करीब 20 मिनट तक क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा, इसमें खासकर 10 जनवरी, 1966 को माही और कडाणा को लेकर राजस्थान और गुजरात के बीच हुए समझौते पर विस्तार से हुई बात, समझौते के तहत 77 टीएमसी पानी में से 40 टीएमसी पानी गुजरात के लिए रिजर्व रखा गया था, जबकि राजस्थान को 16 टीएमसी पानी भी आज तक नहीं मिल रहा है