sanjay singh
sanjay singh

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जमकर गरजे, सांसद संजय सिंह जब दे रहे थे भाषण तब किसी ने ट्रेजरी बेंच से जेल को लेकर कुछ कहा, इस पर संजय सिंह ने भड़कते हुए कहा- ये धमकी न दें, जिस दिन सत्ता परिवर्तन होगा, एक भी आदमी बाहर नहीं रहेगा, केवल तीन घंटे के लिए ईडी-सीबीआई दे दो, सबको जेल भेज दूंगा, इसके साथ ही संजय सिंह ने अडानी मुद्दे को लेकर भी बीजेपी पर साधा निशाना, संजय सिंह ने तंज करते हुए कहा- बीजेपी के लोग जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तब लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा के उपदेश दे रहा है, गाय काटने वाली कंपनी से चंदा लेने वाले लोग मेरे ऊपर उठा रहे हैं सवाल, देश के भीतर एक चुनी हुई सरकार है, उसको आप क्यों नहीं मानते, दिल्ली की सरकार को आप चलने क्यों नहीं दे, क्यों हर काम में लगाते हो अड़ंगा

Leave a Reply