rajasthan congress
rajasthan congress

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, आज राजस्थान कांग्रेस करेगी राजभवन मार्च, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में शहीद स्मारक से राजभवन तक निकाला जाएगा पैदल मार्च, उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केन्द्र सरकार की उदासीनता एवं संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने के मुद्दे पर होगा यह विरोध प्रदर्शन, वही कांग्रेस के राजभवन मार्च का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पोस्टर से कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की फोटो हुई गयाब, इस पोस्टर में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, KC वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, अशोक गहलोत और गोविन्द सिंह डोटासरा का फोटो लगा है, सचिन पायलट इस पोस्टर हुए है गयाब, ऐसे में पायलट के समर्थक इसे लेकर अब है निराश, 2 दिन पहले ही कांग्रेस की बैठक में पोस्टर में सचिन पायलट की फोटो नहीं होने पर हुआ था बवाल

gfde0ucwmaagx2l
gfde0ucwmaagx2l

Leave a Reply