p. p. chaudhary biography in hindi
p. p. chaudhary biography in hindi

P. P. Chaudhary Latest News – पी पी चौधरी राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता है. वह राजस्थान के पाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 2014 से लगातार जीतते आ रहे है. इस बार वह तीसरी बार भारी मतों से जीतकर सांसद बने है. पी पी चौधरी पेशे से वरिष्ठ वकील है और उन्होंने राजस्थान का जिला न्यायालय से लेकर उच्च न्यायालय और देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक में वकालत कर चुके है. पी पी चौधरी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मानें जाते है. वह पहली बार मोदी सरकार 1.0 में जब जीतकर आये थे तब उन्हें कुछ वर्षो के बाद कैबिनेट में स्थान मिला था और इस बार जब उन्होंने तीसरी बार विजय हासिल की है तब भी उन्हें मोदी सरकार 3.0 में राज्य मंत्री बनाया गया है. इस लेख में हम आपको राजस्थान सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री पीपी चौधरी की जीवनी (P. P. Chaudhary Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

पीपी चौधरी की जीवनी (P. P. Chaudhary Biography in Hindi)

पूरा नाम प्रेम प्रकाश चौधरी
उम्र 71 साल
जन्म तारीख 12 जुलाई, 1953
जन्म स्थान भावी, जिला जोधपुर (राजस्‍थान)
शिक्षा बी.एससी, एलएलबी
कॉलेज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय,जोधपुर
वर्तमान पद पाली से लोकसभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्‍व. श्री प्रभु राम चौधरी
माता का नाम स्‍व. श्रीमती दाखु देवी
पत्नी का नाम श्रीमती वीणा पाणी चौधरी
बच्चे दो बेटे
बेटें का नाम भीष्म चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी
बेटी का नाम
स्थाई पता मकान न. 6, सेन्‍ट्रल स्‍कूल स्‍कीम, जोधपुर, राजस्‍थान
वर्तमान पता 19, तीन मूर्त‍ि लेन, नई दिल्‍ली
फोन नंबर 09013869351, 09929736506
ईमेल pp[dot]chaudhary[at]sansad[dot]nic[dot]in

पीपी चौधरी का जन्म और परिवार (P. P. Chaudhary Birth & Family)

पी पी चौधरी का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले के भावी गांव में 12 जुलाई, 1953 को हुआ था. पी पी चौधरी का पूरा नाम प्रेम प्रकाश चौधरी है. उनके पिता का नाम प्रभुरामजी अगलेचा और माँ का नाम दाखुदेवी था. उनके पिता के साधारण किसान थे.

उनकी शादी वीणा पाणि से हुई थी. पी पी चौधरी की 2 संतान  है. उन्हें दो बेटे हैं. बेटों के नाम भीष्म चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी है. पी पी चौधरी हिन्दू है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है.

पीपी चौधरी की शिक्षा (P. P. Chaudhary Education)

पी पी चौधरी ने वकालत की पढाई की थी. पी पी चौधरी ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही प्राप्त की बाद में निकटतम शहर सोजत के छात्रावास में रहकर पढाई की और 1971 में सरकारी माध्यमिक विद्यालय से दसवीं की बोर्ड परीक्षा पास की. बाद में जोधपुर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री ली और 1978 में जोधपुर विश्वविद्यालय, राजस्थान से ही एलएलबी की डिग्री ली थी.

पीपी चौधरी का शुरूआती जीवन (P. P. Chaudhary Early Life)

पी पी चौधरी पढाई के दौरान आर एस एस के सदस्य रह चुके है. पी पी चौधरी आर एस एस से भी जुड़ गए और संघ का समर्पित कार्यकर्त्ता बन गए. शुरूआती दिनों में पढाई के बाद उन्होंने वकालत को ही अपना पेशा बनाया था. उन्होंने 1978 से जोधपुर कोर्ट में वकालत की थी. बाद में पी पी चौधरी ने वर्ष 1982 से राजस्थान उच्च न्यायालय में और फिर उसके बाद वर्ष 1990 से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस आरम्भ कर दी थी. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में वकालत करके उन्होंने एक वरिष्ठ वकील का दर्जा पाया.

उन्हें समाज सेवा में भी रूचि है. उनके बारें में कहा जाता है कि वह किसानों के लिए काम करते रहें है और इसी उद्देश्य से वह राजनीति में आएं क्योकि व्यवस्था को बदलने के लिए राजनीतिक पॉवर आवश्यक है.

पीपी चौधरी का राजनीतिक करियर (P. P. Chaudhary Political Career)

पी पी चौधरी की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत वर्ष 2014 से हुई. उन्होंने राजस्थान के पाली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विजय हासिल की. 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जब भाजपा की सरकार बनी तब पी पी चौधरी को भी केंद्र की कैबिनेट में अवसर मिला था. उन्हें केंद्र में राज्य मंत्री बनाया गया. पी पी चौधरी 5 जुलाई 2016 से 30 मई 2019 तक कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के पद पर आसीन रह चुके है. लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए पी पी चौधरी को वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

पी पी चौधरी की एक और बड़ी उपलब्धि उनका अधिक मतों के अंतर से जीतना रही है. उन्होंने 2014 के अपने पहले ही चुनाव ही चार लाख के अंतर से जीत दर्ज की थी जबकि 2019 का चुनाव उन्होंने पहले से भी अधिक यानि पांच लाख के अंतर् से जीत दर्ज की थी. इतना ही नहीं 2024 का लोकसभा चुनाव भी वह भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने पी पी चौधरी को तीसरी बार राजस्थान के पाली लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के संगीता बेनीवाल से था. उन्होंने पाली से लोक सभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार विजय हासिल करके पार्टी में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया. पी पी चौधरी ने इस चुनाव में संगीता बेनीवाल को 2,45,351 मतों के अंतर से पराजित करके तीसरी बार सांसद बने.

18वीं लोकसभा में जीत के बाद पी पी चौधरी को मोदी कैबिनेट में फिर से स्थान मिला और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया. मोदी 3.0 में उन्हें विधि एवं न्याय; इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री बनाया गया.

पीपी चौधरी की संपत्ति (P. P. Chaudhary Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव के समय दाखिल किये गए हलफनामें के अनुसार पी पी चौधरी की कुल संपत्ति 40 करोड़ रूपये हैं जबकि उनपर 1 करोड़ रूपये का कर्ज हैं.

इस लेख में हमने आपको लोकसभा सांसद पीपी चौधरी की जीवनी (P. P. Chaudhary Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Reply