P. Chidambaram Latest News – पी चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है. नेता होने के साथ साथ वह एक वरिष्ठ वकील भी रहें है. चिदंबरम तमिलनाडु से सात बार सांसद चुने जा चुके है, जबकि एक बाद राज्यसभा सदस्य भी रहें है. चिदंबरम चार बार केंद्रीय वित्त मंत्री रहें है. वे साल 2004 से 2014 तक यूपीए के दोनों कार्यकालों की अवधि में 2004 से 2008 तक और फिर 2012 से 2014 तक वित्त मंत्री रहें है. इसके अलावा वे साल 2008 से लेकर 2012 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहें है.
इस लेख में हम आपको कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय वित्त व गृह मंत्री पी चिदंबरम की जीवनी (P. Chidambaram Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
पी. चिदंबरम की जीवनी (P. Chidambaram Biography in Hindi)
पूरा नाम | पलानीअप्पन चिदंबरम |
उम्र | 77 साल |
जन्म तारीख | 16 सितंबर, 1945 |
जन्म स्थान | कंदनूर, तमिलनाडु, भारत |
शिक्षा | एल.एल.बी और एमबीए |
कॉलेज | मद्रास विश्वविद्यालय और हार्वर्ड विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | सांसद, राज्य सभा |
व्यवसाय | राजनेता |
राजनीतिक दल | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | एल. पलानीअप्पन चेट्टियार |
माता का नाम | लक्ष्मी अची |
पत्नी का नाम | नलिनी चिदंबरम |
बच्चे | एक बेटा |
बेटे का नाम | कार्ति पी चिदंबरम |
स्थाई पता | 87/1-54, मोतीलाल स्ट्रीट, कंदनूर, शिवगंगई जिला – 630104 |
वर्तमान पता | 19, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली |
कार्यालय का पता | 80, लोधी एस्टेट, नई दिल्ली-110003 |
फोन नंबर | +91-11-24644732 |
ईमेल | Chidambaram@sansad.nic.in |
पी. चिदंबरम का जन्म और परिवार (P. Chidambaram Birth & Family)
पी चिदंबरम का जन्म 16 सितंबर, 1945 को तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के एक गांव कनाडुकथन में हुआ. पी चिदंबरम का पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है. पी चिदंबरम देश के उन नेताओ में शामिल है, जिनका जन्म स्वतंत्रता से पहले हुआ था. उनके पिता का नाम एल. पलानीअप्पन चेट्टियार और माँ का नाम लक्ष्मी अची था. पी चिदंबरम की पत्नी का नाम नलिनी चिदंबरम है. उनका एक बेटा है. बेटे का नाम कार्ति पी चिदंबरम है.
चिदबंरम के पिता एक जाने माने उद्योगपति थे. उनका टेक्सटाइल, ट्रेडिंग और प्लांटेशन का काम फैला हुआ था. इसके अलावा उनके नाना राजा सर अन्नामलई चेट्टियार अन्नामलई युनिवर्सिटी के साथ ही यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. के संस्थापक थे. अन्नामलई के भाई रामास्वामी इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के सह-संथापक थे.
चिदंबरम ने परिवार की इच्छा के विरुद्ध जाकर प्रेम विवाह किया था. उनकी पत्नी नलिनी सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रहे पीएस कैलासम की बेटी है और नलिनी की माँ सौन्द्रा कैलासम अपने समय में तमिल भाषा की जानी मानी कवयित्री और लेखिका थी.
पी चिदंबरम हिन्दू धर्म से है. चिदंबरम जाति से नागरथर है, इसी जाति में चेट्टियार टाइटल होती है. इस जाति के लोग दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु में अधिक रहते है.
पी. चिदंबरम की शिक्षा (P. Chidambaram Education)
पी चिदंबरम ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मद्रास क्रिश्चियन सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पूरी की. उन्होंने चेन्नई के प्रेसिडेंसी कॉलेज से विज्ञान में सांख्यिकी विषय के साथ स्नातक और एल.एल.बी की डिग्री हासिल की. उन्होने 1968 में बोस्टन के हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री ली.
पी. चिदंबरम का शुरूआती जीवन (P. Chidambaram Early Life)
पी चिदंबरम के पिता व्यापारी थे, मगर चिदंबरम को अपने पिता के व्यवसाय में कोई रूचि नहीं थी और यही कारण था कि कानून की पढाई के बाद वे मद्रास उच्च न्यायालय में एक लॉयर के रूप में अपना काम शुरू किया. साल 1984 तक वे एक वरिष्ठ वकील बन गए थे. इस कारण उनके पास न केवल मद्रास बल्कि दिल्ली व देश के दूसरे शहर से भी उन्हें क़ानूनी बहस के लिए पसंद किया जाने लगा. अब यही कारण था की चिदंबर उन दिनों मद्रास (अब चेन्नई) के साथ साथ देश की राजधानी दिल्ली में भी अपना ऑफिस खोल लिया था. अब वे देश के सर्वोच्च न्यायालय में भी प्रैक्टिस आरम्भ कर चुके थे. धीरे धीरे चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में विख्यात हो गए.
पी. चिदंबरम का राजनीतिक करियर (P. Chidambaram Political Career)
पी चिदंबरम की राजनीतिक यात्रा साल 1972 से कांग्रेस पार्टी जॉइन करने के साथ आरम्भ हुई. उसी वर्ष पी चिदंबरम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सदस्य बन गए. वे साल 1973 से लेकर 1976 तक तमिलनाडु के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहें.
चिदंबरम साल 1984 में पहली बार तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. इसके बाद वे साल 1989 में, पुनः शिवगंगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए. साल 1991 में भी वे 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए.
- ग़ुलाम नबी आज़ाद की जीवनी
- नितीश कुमार की जीवनी
- तेजश्वी यादव की जीवनी
- योगी आदित्यनाथ की जीवन
- ममता बनर्जी की जीवनी
- असदुद्दीन ओवैसी की जीवनी
- सोनिया गांधी की जीवनी
- बसवराज बोम्मई की जीवनी
लेकिन चिदंबरम ने 1996 में कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस छोड़ने के बाद उन्होंने तमिल मनीला कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए. उन्ही दिनों टीएमसी ने अन्य क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों की सहायता से राज्य में गठबंधन की सरकार बनाई.
उसी वर्ष उन्हें वित्त मंत्री नियुक्त किया गया. साल 1998 में वे पांचवी बार शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए. साल 2004 में जब कांग्रेस की मनमोहन सरकार बनी तो चिदंबरम को वित्त मंत्री बनाया गया. तब तक चिदबंरम की राजनैतिक पहुंच बहुत बढ़ चुकी थी. 2008 में मुंबई आतंकवादी हमलो के बाद चिदंबरम को मनमोहन सरकार में होम मिनिस्टर बनाया गया. चिदंबरम 2009 में सातवीं बार लोकसभा के लिए चुने गए. 2016 में चिदंबरम राज्यसभा के लिए चुने गए.
पी. चिदंबरम की उपलब्धियां (P. Chidambaram Political Achievements)
- 1972 – कांग्रेस में शामिल हुए.
- 1973-76 – तमिलनाडु के युवा कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहें.
- 1984 – पहली बार तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए.
- 1985 – राजीव गांधी सरकार में केंद्रीय वाणिज्य उप मंत्री नियुक्त.
- 1989 – दोबारा फिर से शिवगंगा से सांसद बने.
- 1989-90 – पंजाब राज्य विधानमंडल अधिनियम के तहत सलाहकार समिति, लोकसभा सचिवालय नियमो की समीक्षा समिति, वित्त मंत्रालय सलाहकार समिति जैसी कई समितियों के सदस्य बनाये गए.
- 1991 – 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए.
- 1991-92 – केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गए.
- 1995-96 – एक बार फिर से केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाये गए.
- 1996 – कांग्रेस से त्यागपत्र देकर तमिल मनीला कांग्रेस में शामिल हो गए.
- 1996 – केंद्रीय वित्त मंत्री का दायित्व दिया गया.
- 1998 – पांचवी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित.
- 2004 – 14वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित.
- 2004-08 – मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री बनाये गए.
- 2012-14 – मनमोहन सरकार में पुनः वित्त मंत्री बनाये गए.
- 2008-12 – मनमोहन सरकार में केन्दीय गृह मंत्री बनाये गए.
- 2009 – 15वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित.
- 2012 – मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहें प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद चिदंबरम को केंद्रीय वित्त मंत्री बनाया गया.
- 2016 – पहली बार राज्यसभा के लिए मनोनित
पी. चिदंबरम की संपत्ति (P. Chidambaram Net Worth)
- खेती वाली जमीन – 7,18,45,000 करोड़ रूपये
- गैर-खेती वाली जमीन – NIL
- कमर्शियल बिल्डिंग – 45,00,000 लाख रूपये
- आवासीय भवन – 32,16,46,323 करोड़ रूपये
- कैश – 4,92,097 लाख रूपये
- बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा – 25,72,52,424 करोड़ रूपये
- बांड्स एवं शेयर – 13,47,15,313 करोड़ रूपये
- वाहन – 27,10,144 लाख रूपये
- ज्वेलरी – 85,79,541 लाख रूपये
- अन्य सम्पत्ति – NIL
- कुल संपत्ति – 95,66,05,556 करोड़ रूपये
Note – संपत्ति की जानकारी उनके द्वारा राज्यसभा चुनाव के समय दी गई है.
इस लेख में हमने पूर्व केंद्रीय वित्त व गृह मंत्री पी. चिदंबरम की जीवनी (P. Chidambaram Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.