manoj tiwari biography in hindi
manoj tiwari biography in hindi

Manoj Tiwari Latest News – मनोज तिवारी आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी पहचान भोजपुरी दर्शको में बनाई हैं. फिल्मो में उनका आना दो दशक पहले ही हुआ था और फिल्मो में आते ही हिट रहे. मनोज तिवारी एक भोजपुरी गायक और अभिनेता के तौर पर विख्यात हुए थे. बाद में उन्होंने राजनीति में भी इंट्री ली पर शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में जब भाजपा में आये तो फिर लगातार जीत को कायम रखी. आज वह दिल्ली के तीन बार के सांसद हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं. इसके अलावे उनकी पहचान स्टार, सिंगर की तो पहले से बनी ही हैं पर अब उन पहचानों में नेतागिरी वाला तड़का भी लग गया हैं. इससे मनोज तिवारी एक बड़े वर्ग में अपनी पकड़ बनाने में सफल रहे हैं. एक नेता हो या अभिनेता, उन्हें और क्या चाहिए! जनता में उनकी पकड़ हो तो फिर वह तो आगे रहेंगे ही. तो यही बात मनोज तिवारी के साथ भी हैं. वह नेता, अभिनेता और गायक के तीनो में हिट रहे हैं. इस लेख में हम आपको उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सेलिब्रेटी मनोज तिवारी की जीवनी (Manoj Tiwari Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

मनोज तिवारी की जीवनी (Manoj Tiwari Biography in Hindi)

पूरा नाम मनोज तिवारी
उम्र 53 साल
जन्म तारीख 1 फरवरी 1971
जन्म स्थान कबीर चौरा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
शिक्षा एमपीएड
कॉलेज बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
वर्तमान पद उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, अभिनेता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पिता का नाम स्वर्गीय श्री चन्द्रदेव तिवारी
माता का नाम ललिता देवी
पत्नी का नाम सुरभि
बच्चे 3 बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता फ्लैट नंबर 1603/1604 शिव शक्ति अपार्टमेंट, सुंदरवन, अंधेरी वेस्ट मुंबई महाराष्ट्र
वर्तमान पता 24 मदर टेरेसा क्रिसेंट मार्ग, नई दिल्ली
फोन नंबर 09892632287
ईमेल mt7tiwari[at]gmail[dot]com

मनोज तिवारी का जन्म और परिवार (Manoj Tiwari Birth & Family)

मनोज तिवारी का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कबीर चौरा इलाके में 1 फरवरी 1971 को हुआ था. उनके पिता का नाम चंद्रदेव तिवारी तो उनकी माता का नाम ललिता देवी है. ललिता देवी मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के एक छोटे से गांव अतरवलिया के रहने वाले हैं और आज भी उनकी वहां पुश्तैनी जमीन हैं. मनोज तिवारी 6 भाई बहन हैं.

मनोज तिवारी ने दो विवाह किया है. उनकी पहली शादी रानी तिवारी के साथ वर्ष 1999 में हुई थी पर वह शादी मात्र 12 वर्ष बाद ही टूट गई और मनोज तिवारी का रानी तिवारी के साथ तलाक हो गया. मनोज तिवारी की पहली पत्नी से एक लड़की हैं जिनका नाम रिति हैं.

मनोज तिवारी लंबे समय तक बिना विवाह किये ही जीवन जिया और राजनीति में भी इंट्री ले ली. राजनीति में सफल भी रहे, दिल्ली के एमपी भी बने पर विवाह नहीं किया लेकिन लंबे समय तक अकेला रहने के बाद वर्ष 2020 में मनोज तिवारी ने सुरभि के साथ विवाह कर लिया. सुरभि भी गायिका हैं. उनसे उनके दो बच्चे हैं. मीडिया जानकारी के अनुसार मनोज तिवारी की पहली पत्नी से हुई लड़की रिति से मनोज तिवारी के घनिष्ट संबंध हैं और दोनों के बीच कोई कटुता नहीं हैं.

मनोज तिवारी हिन्दू है और वह जाति से ब्राह्मण है. उनपर 2 आपराधिक मुकदमा दर्ज है.

मनोज तिवारी की शिक्षा (Manoj Tiwari Education)

मनोज तिवारी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी यूपी से स्नातकोत्तर एमपीएड.किया. उन्होंने हिंदी से MA किया हैं.

मनोज तिवारी का शुरूआती जीवन (Manoj Tiwari Early Life)

मनोज तिवारी किसान परिवार से आते और उनकी आज भी गांव में जमीन है, जिनपर खेती-बारी होती हैं. राजनीति में आने से पहले मनोज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी भोजपुरियां अंदाज वाले कलाकार के रूप में पहचान बना चुके थे. उनकी पहचान भोजपुरी गायक और अभिनेता के तौर पर बन चुकी थी. वैसे मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने बताया था की शुरूआती दिनों में उन्होंने बहुत गरीबी देखी हैं. शुरूआती दिनों में वह पैसे के लिए तरस से गए थे पर जल्द ही किस्मत ने उनका साथ दिया और वर्ष 2003 में उनकी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला आयी थी. उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट रही. उस फिल्म ने लागत से कई गुना ज्यादा की कमाई कर ली. परिणाम यह हुआ कि उन्हें दूसरी फिल्मो में भी काम के ऑफर आने लगे. इसी के बाद दरोगा बाबू आई लव यू और बंधन टूटे ना भी आयी. इसके बाद तो मनोज तिवारी भोजपुरी के सबसे महंगे स्टार के रूप में विख्यात हो गए. इसके बाद तो उनके पास फिल्मो में गायन और अभिनय के तो जैसे लाइन सी लग गई थी.

मनोज तिवारी का राजनीतिक करियर (Manoj Tiwari Political Career)

मनोज तिवारी की राजनीतिक यात्रा 2009 में शुरु हुई जब इसी वर्ष वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर यूपी के गोरखपुर से 15वीं लोकसभा के लिए चुनाव लड़ा. उस चुनाव में सपा उम्मीदवार मनोज तिवारी का सामना भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार व वर्तमान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुकाबला था. उस चुनाव में योगी आदित्यनाथ के हाथो मनोज तिवारी की हार हुई थी. मनोज तिवारी का पूर्वांचल में कोई जादू नहीं चल पाया.

इसी के बाद वह भाजपा की ओर मुड़ गए. उन दिनों पार्टी ज्यॉइन करने से पहले वह विभिन्न भाजपा नेताओ के साथ देखे गए थे. बाद में भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. उस समय नरेंद्र मोदी की लहर थी और उसी लहर में मनोज तिवारी भी अपनी सीट जीतने में सफल रहे. इस तरह मनोज तिवारी वर्ष 2014 में पहली बार अभिनेता व गायक से एक नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. अब मनोज तिवारी दिल्ली के सांसद बन चुके थे.

भाजपा ने उन्हें 2014 के बाद 2019 और 2024 में भी उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और वह हर बार विजय होते रहे. 2024 के आम चुनाव में मनोज तिवारी का सामना कांग्रेस उम्मीदवार जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से था पर इस बार मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार को 1,38,778 मतों के अंतर से हराकर उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर अपनी जीत कायम रखी.

वर्तमान में मनोज तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.

मनोज तिवारी की संपत्ति (Manoj Tiwari Net Worth)

नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी करोडो के मालिक हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार उनकी कुल सम्पत्ति 32.81 करोड़ रूपये हैं. इसके साथ ही सांसद मनोज तिवारी के ऊपर 2 करोड़ रूपये कर्ज भी है. उनके द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार उनके पास कुल चल संपत्ति 10.5 करोड़ रूपये है जबकि अचल संपत्ति 17.52 करोड़ रूपये है.

मनोज तिवारी की पत्नी के पास कुल चल संपत्ति 1.21 करोड़ रूपये है जबकि अचल संपत्ति 3.50 करोड़ रूपये है. मनोज तिवारी के पास बिहार के कैमूर में तीन जमीन का भू खंड है तो दिल्ली, मुंबई व वाराणसी में आवासीय संपत्ति है.

मनोज तिवारी के पास पांच कारे हैं. उनके पास ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज बेंच, फॉर्च्यूनर, होंडा सिटी और इनोवा जैसे कार हैं जबकि उनकी पत्नी के पास तीन कारे हैं.

उनके आय का जरिया अभिनय, विज्ञापन फिल्मों में काम, मॉडलिंग, गायन आदि है.

इस लेख में हमने आपको उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सांसद मनोज तिवारी की जीवनी (Manoj Tiwari Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply