प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, इंग्लिश मीडियम स्कूल मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, डोटासरा ने बड़ा बयान देते हुए कहा- शिक्षा विभाग यू टूर्न का विभाग है, मंत्रियों और विधायकों के बयान सीएमओ से होते है जारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की की कुर्सी पर लगा है ग्रहण, शिक्षा को छोड़कर कर रहे है सभी काम, आगे डोटासरा ने कहा- एक साल में एक भी भर्ती इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए नहीं की, कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता को कम करने के षड्यंत्र में लगे रहे, सरकार ने समीक्षा की कमेटी बनाई है उसके संयोजक प्रेमचंद बैरवा को बनाया, उप मुख्यमंत्री को इस कमेटी से बीच में भागना पड़ेगा, सुमित गोदारा जब विधायक थे तब उन्होंने मुझसे इंग्लिश मीडियम स्कूल मांगे थे, गजेंद्र खींवसर तो रोजाना अंग्रेजी बोलते हैं, विदेश में पढ़े होंगे, दिलावर व मुख्यमंत्री के यहां भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले है, 12 महीने में इनके इन स्कूलों में क्या परेशानी हुई, डोटासरा ने आगे कहा- विधानसभा सत्र में इनसे एक-एक सवाल का जवाब पूछेंगे, वही इसके साथ ही प्रेमचंद बैरवा को लेकर डोटासरा ने कहा- प्रेमचंद बैरवा अपने दिल्ली वाले किस्से की समीक्षा कर ले पहले