नरेश मीणा की जमानत को लेकर मंत्री किरोड़ी का बड़ा बयान! कहा- कानून की जकड़ में…

0eaaf515 37d3 44b8 a203 3168893fb22d
0eaaf515 37d3 44b8 a203 3168893fb22d

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, कोटा में मीडिया से बात करते हुए बोले किरोड़ी लाल मीणा- सरकार ने मामले में किया है पूरा न्याय, मैंने खुद मौके पर जाकर 19 निर्दोष लोगों को छुड़ावाया है, 52 लोग जेल में थे, जिनसे मिलने गया था, मैं सरकार में था, मेरा आरोपियों से मिलना ठीक नहीं था, फिर भी मिलने गया इसलिए कि मामला हो जाए शांत, अब कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और जगह-जगह बोर्ड लगाकर मुद्दे को जिंदा रखने की कर रहे हैं कोशिश, नरेश मीणा के पिता खुद मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं और सरकार ने उचित दिया है भरोसा, किरोड़ी ने कहा- कानून की जकड़ में आ गए उसको तो अदालत ही छोड़ेगी, अब सीधा ही अपराध वीडियो में दिख रहा है, जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई करेगा और अदालत ही अंतिम फैसला देगी, कोई दो-चार लोग बचे हैं, बाकी को तो अदालत ने छोड़ दिया

Google search engine