Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है, जिसके चलते किसी दिन थोड़ा सुकून मिलता है टी वहीं दूसरे ही दिन या कभी भी चिंताजनक स्थिति बन जाती है. अब सोमवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट थोड़ी राहत पहुंचाने वाली है, जिसके तहत प्रदेश में बीते 24 घंटे में 16 हजार 487 नए मामले सामने आए हैं वहीं 160 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों के मामले में राजधानी जयपुर लगातार नंबर वन पर है. जयपुर में पिछले 24 घंटे में 2918 मामले सामने आए हैं और 61 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 5,825 लोगों की कागजों में मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 13,499 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि प्रदेश में कोरोना के 2,03017 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,73,194 पहुंच गई है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण से जूझ रहे राजस्थान के लिए एक अच्छी खबर है कि पूरे देश में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने में हमारा प्रदेश नंबर 1 है. यहां लगभग 1.41 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई लगाई जा चुकी है. इस हिसाब से राजस्थान में हर पांचवें व्यक्ति को कोरोना का टीका लग चुका है. लेकिन यही रफ्तार रही तो करीब साढ़े 7 करोड़ प्रदेशवासियों को टीका लगाने में करीब दो साल लग जाएंगे. टीका लगाने में दूसरे नंबर पर गुजरात है, वहां अब तक 1.40 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: पॉलिटॉक्स की खबर पर लगी मुहर, कोरोनाकाल फिर बना ढाल, PM मोदी पर निकला CWC का गुबार
इसके साथ ही राजस्थान के लिए चिंता की खबर है कि पूरे देश में कोरोना संक्रमित सर्वाधिक एक्टिव रोगियों में राजस्थान पांचवें नंबर पर आ गया है. यहां रविवार को एक्टिव रोगियों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई थी. हालांकि राहत की बात है कि जहां राजस्थान में पिछले सप्ताह रिकॉर्ड 42,538 एक्टिव केस बढ़े थे, वहीं रिकवरी रेट करीब 71 प्रतिशत होने से एक्टिव रोगियों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरा है.
पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में सामने आए कोरोना संक्रमित मामलों की बात करें तो जयपुर में 2918, जोधपुर में 1915, उदयपुर में 1014, अलवर में 906, अजमेर में 402, बांसवाड़ा में 160, बारा में 156, बाड़मेर में 306, भरतपुर में 877, भीलवाड़ा में 501, बीकानेर में 508, बूंदी में 118, चितौड़गढ़ में 605, चूरू में 503, दोसा में 339, धौलपुर में 199, डूंगरपुर में 370, गंगानगर में 294, हनुमानगढ़ में 289, जैसलमेर में 396, जालौर में 121, झालावाड़ में 283, झुंझुनू में 240, करौली में 168, कोटा में 945, नागौर में 188, पाली में 257, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 435, सवाई माधोपुर में 190, सीकर में 433, सिरोही में 156, टोंक में 178 कोरोना संक्रमित नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:राहुल गांधी की अनदेखी के चलते 2015 में BJP शामिल हुए हिमंत बिस्वा सरमा बने असम के मुख्यमंत्री
वहीं बात करें प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों की तो, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 61, जोधपुर में 20, उदयपुर में 18, अजमेर में 5, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 5, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 12, बूंदी में1 चितौड़गढ़ में 1, चुरू में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 1, हनुमानगढ़ में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 1, कोटा में 7, नागौर में 2, पाली में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 5, सवाई माधोपुर में 1 और सिरोही में 1 की मौत हुई है.